Sajal Ali के इन खूबसूरत सूट से नहीं हटेगी आपकी नजर.
खास मौके पर आप ऑफ व्हाइट या फिर आइवरी जैसे पेस्टल कलर्स को पहनना ज्यादा पसंद करती हैं.
ऑफ व्हाइट सिंपल सूट
सजल का सूट कलेक्शन बेहद खास होता है. इसमें वह कभी सादगी से तो कभी हैवी लुक अपनाकर दिल जीत लेती हैं. यहां हसीना ब्लैक कुर्ता और प्लाजो सेट में नजर आ रही हैं.
ब्लैक लॉन्ग सूट
डार्क ग्रीन कलर के सूट के साथ वह ग्रीन दुपट्टा के साथ डांस करते हुए पोज कर रही हैं. सजल ने अपने इस लुक को मोती वाले इयररिंग, गले में चोकर और खूबसूरत से हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया है.
डार्क ग्रीन कलर सूट
इस व्हाइट और पिंक कलर के शरारा सूट में सजल बेहद ही रॉयल लुक में दिखाई दें रही हैं. शार्ट कुर्ता और घेरे वाले स्कर्ट शरारा में उन्होंने सबका मन मोह लिया है.
शरारा सूट
सजल इस लाइट ग्रीन कलर के नेट शरारा सूट में नजर आ रही हैं.इस तरह के सूट किसी भी शादी-पार्टी के लिए परफेक्ट है. शरारा सूट में हसीना की अदा कातिलाना है.