Donald Trump News : डोनाल्ड ट्रंप USAID के खिलाफ तेजी से कार्रवाई में जुट गए हैं. इस बार उन्होंने अधिसूचना जारी करके संस्थान के 2 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया है और हजारों कर्मियों को अवकाश दे दिया है.
Donald Trump News : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक्शन मोड में दिख रहे हैं और उनके ही प्रशासन में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिनका संबंध ब्यूरोक्रेसी नहीं है. डोनाल्ड ट्रपं दुनिया भर के देशों को फंड देने वाली संस्था यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. पहले उन्होंने इस संस्था को बंद करने का फैसला किया और उसके बाद उन्होंने अब संस्था से करीब 2 हजार कर्मचारियों को निकालने का एलान किया है और भारी संख्या में लोगों को छुट्टी भी दी है.
फेडरल कोर्ट ने दिया फैसला
ट्रंप प्रशासन की तरफ यह फैसला तब लिया गया है जब फेडरल जज ने अमेरिका और दुनिया भर में हजारों USAID कर्मचारियों को नौकरी से हटाने की अनुमति दी है. यू.एस. जिला न्यायाधीश कार्ल निकोल्स ने की ओर से दायर मुकदमे में सरकार की योजना पर अपने अस्थायी रोक बनाए रखने की याचिका को खारिज कर दिया और इसका एक नोटिस USAID कर्मचारियों को भेज दिया गया है. नोटिस में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि EST, महत्वपूर्ण कार्यों, मुख्य नेतृत्व, विशेष कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदार नामित कर्मियों को छोड़कर सभी कर्मियों को ग्लोबल लेवल पर अवकाश दे दिया जाए.
ट्रंप ने जारी की अधिसूचना
USAID से निकाल दिए कर्मचारियों को ट्रंप प्रशासन ने अधिसूचना भेजी है जिसमें लिखा है कि 23 फरवरी की रात 11 बजकर 59 मिनट पर यूएसएआईडी के सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों प्रशासनिक काम के लिए अवकाश दिया जाता है. इसके अलावा अभी संस्थान में उन्हीं कर्मचारियों को रखा जाएगा जिनके ऊपर मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों, विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों और प्रमुख नेतृत्व में हुए है. यूएसएआईडी ठेकेदारों को अधिसूचना पत्रों की व्यापक प्रकृति, इसे प्राप्त करने वालों के नाम या पदों को छोड़कर, बर्खास्त श्रमिकों के लिए बेरोजगारी लाभ प्राप्त करना मुश्किल बना सकती है.
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का बिहार दौरा क्यों होगा खास? PM मोदी- CM नीतीश की मुलाकात पर होगी सबकी नजर