सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले चिकित्सकों के लिए खुशखबरी है. 705 पदों पर सरकारी चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. UPSC ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. MBBS उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है.
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले चिकित्सकों के लिए खुशखबरी है. 705 पदों पर सरकारी चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी. UPSC ने इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. MBBS उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जामिनेशन (UPSC CMS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस साल आयोग ने 705 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें से 450 पद असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (रेलवे), नौ पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल) और 226 पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (अन्य विभागों) के लिए है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का MBBS फाइनल लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा पास होना जरूरी है. जो उम्मीदवार MBBS फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष है.
नियमों के तहत एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी. चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू. लिखित परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 शामिल होंगे. दोनों पेपर 250-250 अंक के होंगे और इंटरव्यू 100 अंक का होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दो सौ रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है.
ये भी पढ़ेंः मिला मौकाः IGNOU ने B.ED और B.SC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए बढ़ाई LAST DATE, अब 28 तक आवेदन