दिल्ली नगर निगम के 12 हजार कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए खुशखबरी है. अब ये सभी कर्मचारी नियमित कर दिए जाएंगे.
NEW DELHI: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 हजार कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए खुशखबरी है. अब ये सभी कर्मचारी नियमित कर दिए जाएंगे. नियमित होने के बाद इनकी सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो जाएगी. कर्मचारी काफी दिनों से नियमतिकरण की बात कर रहे थे, जिसे अब दिल्ली नगर निगम की आप सरकार पूरा करने जा रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद भले आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में बैठेगी, लेकिन MCD में अभी भी उसी की सरकार है. रविवार को पूर्व सीएम आतिशी ने MCD के 12 हजार कर्मचारियों के लिए खास ऐलान किया है. कहा कि 25 फरवरी को होने वाली MCD की बैठक में इन सभी को नियमित कर दिया जाएगा.
पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि हम पहले भी 4500 कर्मचारियों को नियमित कर चुके हैं. MCD कर्मचारियों को नियमित करने के फैसले पर आतिशी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की आप सरकार ने दो साल में अपना हर वादा पूरा किया है. आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करती है. उन्होंने कहा कि आप हमेशा कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखती है.
कहा कि आप अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने के लिएृ संकल्पित है. इसी के तहत पंजाब में भी अनुबंध शिक्षकों को नियमित किया जा रहा है. 25 फरवरी को MCD की बैठक में 12 हजार अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. यह MCD के इतिहास में सबसे बड़ा फैसला होगा.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली में नेता विपक्ष बनीं आतिशी, 5 महीने में बदल गया रोल; दी पहली प्रतिक्रिया