महाशिवरात्री पर Sonarika Bhadoria की तरह हों तैयार
आज हम आपके लिए सोनारिका भदौरिया का स्टनिंग एथनिक कलेक्शन लेकर आए हैं. आप भी इस महाशिवरात्रि कुछ ऐसा लुक ट्राई करें.
सोनारिका भदौरिया ने एक पतले बॉर्डर वाली लाल साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.
लाल साड़ी
मैसी चोटी, गोल्ड जूलरी और गजरे के साथ उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा किया.
ट्रेडिशनल
गुलाबी रंग के बारीक एंब्रॉयडरी सूट में सोनारिका भदौरिया का रूप और निखर रहा है.
एंब्रॉयडरी सूट
मांग में सिंदूर, चांदबाली और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना सिंपल लुक पूरा किया.
सिंपल
टिश्यू साड़ी और सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं.
टिश्यू सिल्क सूट
यहां सोनारिका भदौरिया ने भी एक खूबसूरत टिश्यू सिल्क सूट में कैमरे को शानदार पोज दिए.
शानदार
ऑफ व्हाइट अनारकली सूट में सोनारिका भदौरिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ऑफ व्हाइट अनारकली
उन्होंने मिनिमल जूलरी, मेकअप और हाथों में चूड़ा पहनकर अपना लुक कम्पलीट किया.
कम्पलीट
सोनारिका भदौरिया का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.
ट्रेडिशनल लुक
गोल्ड जूलरी और चूड़ियों का सेट आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेंगे.
परफेक्ट
रेड कलर एवरग्रीन होता है. ऐसे में हर लड़की के आउटफिट कलेक्शन में एक लाल साड़ी या सूट जरूर होना चाहिए.
लाल सूट
अगर सोनारिका जैसा रॉयल लुक चाहिए तो आप भी एक लाल सूट बनवा लें.
रॉयल