3 March 2024
आज के मैच में गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में जहां दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ एंट्री की थी और टीम की नजर जीत की हैट्रिक पर टिकी हुई है। वहीं, गुजरात जायंट्स को अपने तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मैच शुरू होने से पहले जानें टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का वेदर
बेंगलुरु में शाम का तापमान 31 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है, और ह्यूमिडिटी का स्तर 30 फीसदी रहने वाला है। वहीं, हवा की बात की जाए तो उसकी औसत गति 11KM/H रहने वाली है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अगर अभी तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो स्पिनरों की गेंद थोड़ी टर्न हुई है, लेकिन बल्लेबाजी को काफी मदद मिली है। इस पिच पर आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मानी जाती है, इसलिए यहां पर ज्यादातर हाईस्कोरिंग मैच देखें जाते हैं।
पॉइंट टेबल में टॉप पर है मुंबई इंडियंस
चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा, एक बार अगर पॉइंट टेबल पर निगाहें डालें तो मुंबई इंडियंस ने 4 मैच खेले हैं और इनमें से तीन मुकाबलों में जीत के साथ टॉप विराजमान है। दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स ने जगह बनाई है, उसने तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है। तीसरे पर यूपी वॉरियर्स ने 4 मैचों में से दो मुकाबले जीते हैं। रॉयल चलेंजर्स ने भी चार मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात जायंट्स
हरलीन देओल, बेथ मूनी (C & WK), लॉरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, स्नेह राणा और मेघना सिंह
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (C), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (WK), राधा यादव, मिन्नू मणि शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी।