Bihar Politics: नीतीश की पार्टी JDU दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. दफ्तर के मुख्य द्वार पर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार करे पुकार. आइए निशांत कुमार.
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को लेकर राज्य में सियासी गर्मी बढ़ती ही जा रही है. निशांत कुमार के बिहार की राजनीति में इंट्री को लेकर सुर्खियां आम बनी हुई है. नीतीश कुमार की पार्टी JDU यानि जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं.
दफ्तर के मुख्य द्वार पर लगे बड़े पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार करे पुकार. आइए निशांत कुमार. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि निशांत कुमार को पार्टी में लाना मजबूरी है या जरूरी. अगर निशांत कुमार पार्टी में नहीं शामिल होते हैं, तो नीतीश कुमार के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन होगा.
JDU दफ्तर के बाहर लगे बड़े-बड़े पोस्टर
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री की संभावनाओं के बीच यह पोस्टर लगाए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि निशांत कुमार को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी घोषित करने की कवायद तेज करने के लिए यह कदम उठाया गया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान ही यह चर्चा होने लगी थी कि निशांत कुमार जल्द ही पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
वहीं, JDU के बड़े नेता खुलकर नहीं कह रहे हैं, लेकिन इशारों ही इशारों में निशांत कुमार के पार्टी में स्वागत की बात कह चुके हैं. दूसरी ओर निशांत ने कभी भी इस पर जवाब नहीं दिया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बिहार की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश कुमार की तबीयत पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में बिहार के सियासी जानकारों की मानें, तो JDU में इस बात की माथापच्ची शुरू हो गई है कि नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी कौन होगा.
दूसरी ओर RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कई मौकों पर नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ बताया है. वहीं, प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, JDU की ओर से पूरे बिहार में पोस्टर और सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा जा रहा है कि 2025 से 2030, फिर से नीतीश.
यह भी पढ़ें: लालू-नीतीश के बेटों ने संभाली कमान, अपने-अपने पिता को बताया फिट, तबीयत पर मचा घमासान
निशांत कुमार पर अन्य दलों की भी नजर
JDU नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और सारा कामकाज अच्छे से संभाल रहे हैं. 74 साल के नीतीश कुमार फिलहाल पूरे बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. वहीं, उनके बेटे निशांत कुमार ने भी विपक्ष के दावे को नकारते हुए शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार शत-प्रतिशत स्वस्थ हैं. हालांकि, नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर NDA का नेतृत्व कर रही BJP भी टेंशन में हो सकती है. दरअसल, बिहार में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी कभी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकी है.
गौरतलब है कि बिहार के जातिगत सर्वे के मुताबिक अति पिछड़ों की आबादी 36 फीसदी है. जो सबसे ज्यादा है. वहीं, नीतीश कुमार भी अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं. साथ ही बिहार में जाति के सियासी समीकरण को साधने के लिए JDU को नीतीश कुमार जैसा ही नेता चाहिए. नीतीश कुमार के राजनीतिक कद को देखते हुए अन्य दल भी JDU के उत्तराधिकारी पर नजर गड़ाए हुए हैं.
हाल में ही तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, तो निशांत कुमार को पार्टी में आना चाहिए. दूसरी विचारधारा के लोग पार्टी हाईजैक कर लें, उससे अच्छा है निशांत आएं. हालांकि, नीतीश कुमार और बिहार की राजनीति को जानने वाले सियासी विशेषज्ञों की मानें तो नीतीश कुमार अपने गुरु कर्पूरी ठाकुर के रास्ते पर चलना चाहते हैं, क्योंकि कर्पूरी ठाकुर ने अपने समय में कभी भी रामनाथ ठाकुर को राजनीति में नहीं आने दिया. ऐसे में बिहार की राजनीति में बड़ा सवाल बन गया है कि JDU का अगला कदम क्या होगा.
यह भी पढ़ें: चुनावी साल में RJD पर मंडरा रहा सबसे बड़ी टूट का खतरा! प्रदेश अध्यक्ष के बाद विधायक हुए नाराज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram