अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी है. सम्मान निधि के लिए अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. दो दिन बाद यानि 24 फरवरी को किसानों के खाते में 19वीं किस्त भेज दी जाएगी.
NEW DELHI: अन्नदाताओं के लिए खुशखबरी है. सम्मान निधि के लिए अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. दो दिन बाद यानि 24 फरवरी को किसानों के खाते में 19वीं किस्त भेज दी जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. ये पैसे दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में आते हैं. मोदी सरकार का मानना है कि इस पैसे से किसान खाद-बीज खरीदकर अपनी उपज बढ़ा सकेंगे.
इससे पहले बीते 5 अक्तूबर को 18वीं किस्त जारी हुई थी जिसका लाभ लाखों किसानों को मिला था. प्रधानमंत्री मोदी PM पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 19वीं किस्त की सौगात 24 फरवरी को देंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार जाएंगे. वह बिहार के भागलपुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां से पीएम मोदी 19वीं किस्त जारी करेंगे.
इसके अलावा पीएम योजना से जुड़े किसानों से संवाद भी करेंगे.24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के लिए कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः UP में कामर्शियल भवनों पर लगेगा विशेष सुख-सुविधा शुल्क, जमीन की कीमत बढ़ने पर सरकार का फैसला