Home Education राजस्थान में पटवारी की बंपर भर्ती, आवेदन 22 फरवरी से शुरू, भरे जाएंगे 2020 पद, इस तिथि तक करें APPLY

राजस्थान में पटवारी की बंपर भर्ती, आवेदन 22 फरवरी से शुरू, भरे जाएंगे 2020 पद, इस तिथि तक करें APPLY

0 comment
JOB

राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

VACANCY: राजस्थान में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है. दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.भर्ती के जरिए 2020 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू हो गई है, अंतिम तिथि 23 मार्च तक है. जो युवा सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.

सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी 5 वर्ष की छूट

इस भर्ती में 1733 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों के लिए और 287 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी. आरक्षित वर्गों के लिए विशेष छूट प्रदान की गई है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों (SC/ST/OBC/EWS) को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. वहीं महिला उम्मीदवारों (SC/ST/OBC/EWS) को 10 वर्ष की छूट मिलेगी. सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को भी 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. उम्मीदवार को सीईटी स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए.

गलत प्रश्न पर काटे जाएंगे अंक

इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए.साथ ही उम्मीदवार को NIELIT O Level परीक्षा, COPA, कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा/RS-CIT या इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए.पटवारी भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा का समय 3 घंटे और 300 अंक होंगे, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवार की अंतिम नियुक्ति होगी. इस बार पटवारी भर्ती आवेदन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.

उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता और कंप्यूटर योग्यता के दस्तावेज अपलोड करने होंगे.सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क छह सौ रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि ओबीसी (NCL) और SC/ST उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क चार सौ रुपये है. इसके अलावा यदि उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में कोई सुधार करना हो तो इसके लिए तीन सौ रुपये शुल्क लिया जाएगा. राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर “पटवारी भर्ती 2025” से संबंधित आवेदन लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः मेरठ में 27 व 28 फरवरी को रोजगार मेला, 10 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां, तुरंत ज्वाइनिंग, 35 हजार सैलरी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00