Places To Visit On Weekend: दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी आपको बिल्कुल थका देती है. ऐसे में जैसे ही वीकेंड आता है हम सभी एक रिलेक्स और ट्रैवलिंग लाइफ जीना चाहते हैं.
Places To Visit On Weekend: दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी कभी-कभी आपको परेशान कर देती है. जैसे ही वीकेंड आता है हम सभी एक रिलेक्स और ट्रैवलिंग लाइफ को इंजॉय करना चाहते हैं. ऐसे में आप बहुत कन्फ्यूज हो जाते हैं कि वीकेंड पर हम कहां जाए कि बस कुछ ही घंटों में घूमकर वापस आ जाएं. ना रुकने का कहीं झंझट हो और न ही ऑफिस से छुट्टी लेने का झंझट हो. बस एक मजेदार जगह हो, जहां हम मूड फ्रेश कर सकें. ऐसे में हम आपके लिए कुछ जगह ढूंढकर लेकर आए हैं, जो केवल दिल्ली से 200 किमी के अंदर-अंदर आराम से घूम सकते हैं.
सूरजकुंड मेला
मेला आपके बचपन की यादों को ताजा कर देता है. दोस्तों के साथ मेला घुमने का मजा ही अलग होता है. सूरजकुंड मेला दिल्ली-फरीदाबाद के बॉर्डर पर आयोजित किया जाता है. यह एक इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला है जहां देश-विदेश से लोग आते हैं. इस मेले में आप अपनी जरूरत की चीजों के साथ कई तरह के खाने का भी स्वाद चख सकते हैं. झूलों के बिना कोई भी मेला अधूरा रहता है, तो इस मेले में आफ झूलों का मजा भी ले सकते हैं.
मथुरा
वीकेंड पर आप अपने दोस्तों के साथ मथुरा भी जा सकते हैं. इन दिनों वृंदावन, बरसाने में होली की धूम देखने को मिल रही है. होली सेलिब्रेशन के लिए ये एक परफेक्ट जगह है. आप यहां के कुछ मंदिरों में दर्शन करने भी जा सकते हैं.
ताज महोत्सव
आगरा में लगने वाला ताज महोत्सव भी इस वीकेंड घूमने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये महोत्सव उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकारों और कारीगरों के काम को दर्शाता है. इस वीकेंड आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ इस महोत्सव का लुफ्त उठा सकते हैं. इस जगह पर आप डांस और गाने का भई मजा उठा सकते हैं.