Alia Bhatt के पास है हल्की साड़ियों का शानदार कलेक्शन, क्या आपने भी देखा?
फॉन की गुलाबी साड़ी में आलिया भट्ट बला की खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने वेलवेट ब्लाउड के साथ पेयर किया.
गुलाबी साड़ी
हॉफ एंड हॉफ साड़ी सालों से यंग लड़कियों की फेवरेट रही है. आलिया भट्ट ने भी एक पिंक और रेड कलर की प्लेन हॉफ एंड हॉफ साड़ी में परफेक्ट पोज दिए.
हॉफ एंड हॉफ साड़ी
काली साड़ी ज्यादातर लड़कियों को पसंद आती है. वैसे भी ब्लैक कलर एवरग्रीन होता है. आलिया भट्ट भी ब्लैक कलर की साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
ब्लैक साड़ी
कॉटन की साड़ियां गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट रहती हैं. आप भी इस समर सीजन आलिया भट्ट की तरह एक प्रिंटेड साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
प्रिंटेड साड़ी
टिश्यू साड़ी इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लेकर आम लड़कियों की भी पहली पसंद बन चुकी हैं. ये लाइटवेट साड़ी आपको परफेक्ट एलिगेंट लुक देती हैं.
टिश्यू साड़ी
आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. सफेद रंग की प्रिंटेड साड़ी को उन्होंने बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया.
सॉटन साड़ी