02 MARCH 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा की। इसके बाद सभी लोगों ने राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। गुजरात के सीएम और मंत्रियों के साथ यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।
गुजरात भवन की जमीन का किया निरीक्षण
अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शाहनवाजपुर माझा में स्थित गुजरात भवन की जमीन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं के साथ उन्होने चर्चा की। रामलला के दर्शन के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि आज मुझे और गुजरात कैबिनेट के सदस्यों को राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है। ये हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। भगवान के दर्शन की यह अनुभूति हृदय को स्वर्गीय आनंद से भर देती है। आज हम सभी ने भारत के सर्वोच्च विकास और शाश्वत मूल्यों के गौरव के लिए ईश्वर के दिव्य स्वरूप के समक्ष प्रार्थना की।
गुजरात के सीएम ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ो देशवासियों के लिए ‘अमृत उत्सव’ के समान रहा। हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा, दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य PM मोदी को मिला।