Home Latest UP BUDGET: 8 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश, महिलाओं-किसानों के साथ श्रमिकों का भी रखा गया ख्याल

UP BUDGET: 8 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश, महिलाओं-किसानों के साथ श्रमिकों का भी रखा गया ख्याल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
up Budget

सदन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया. बजट के जरिए यूपी के विकास का खाका खींचा गया.

UP BUDGET: सदन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया. बजट के जरिए यूपी के विकास का खाका खींचा गया. बजट में किसानों, महिलाओं, रोजगार के साथ-साथ विकास की भी बात कही गई. मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी मिलेगी. चार नए एक्सप्रेस-वे की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना में दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगा. अयोध्या में सोलर सिटी बनेगी. 8 डेटा सेंटर पार्क तैयार होगा.इस मौके पर वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लासेज की स्थापना पर कार्य किया जा रहा है, जिससे सूबे में शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है. प्राथमिक स्कूलों को भी अंग्रेजी स्कूलों की तरह स्मार्ट किया जा रहा है, जिससे गांव के बच्चे भी सूबे और देश के विकास में अपना योगदान दे सकें.

हर जिला मुख्यालय पर बनेगा कामगार व श्रमिक अड्‌डा

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि श्रमिकों और मजदूरों के लिए भी योगी सरकार गंभीर है. उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों में कामगार/श्रमिक अड्‌डे बनवाने की योजना पर कार्य किया जाएगा, जिसमें कैंटीन, पीने के पानी, स्नानागार और शौचालय की व्यवस्था होगी. सदन में बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने पिछले आठ वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. चाहे वह कानून व्यवस्था हो, आर्थिक विकास हो, औद्योगिक विकास हो,

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य

दुर्बल वर्गों को विकास की मुख्यधारा में लाना हो, गरीबी उन्मूलन हो, अवस्थापना विकास हो अथवा वित्तीय समावेशन हो. इसके अलावा सूबे में चिकित्सा सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 10 सेक्टर जैसे कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं, अवस्थापना, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवाएं व ऊर्जा क्षेत्र में सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की गई है.

कहा कि हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेश आकर्षण, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. भारत में उत्तर प्रदेश सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभरा है. इसका कारण यह है कि राज्य सरकार द्वारा अवस्थापना सुविधाओं का त्वरित विकास किया गया है. कारोबारी माहौल में अभूतपूर्व सुधार किया गया है, जिससे प्रदेश की छवि आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य से परिवर्तित होकर एक प्रगतिशील राज्य के रूप में स्थापित हुई है. विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है.

सड़क एवं रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी से उद्योगों को मिला बेहतर माहौल

वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में विकसित हो रही वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी से राज्य के उद्योगों एवं मैन्युफैक्चरिंग इकाईयों को अपना माल भारत एवं विदेशों में भेजने के लिए काफी सुविधा हो रही है. इसके अलावा कानून व्यवस्था तथा विद्युत आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार, सक्रिय नीतिगत निरूपण एवं इन्वेस्ट यूपी में निवेश सारथी, निवेश मित्र तथा ऑनलाइन प्रोत्साहन लाभ प्रबंधन प्रणाली जैसी डिजिटल सुविधाओं से निवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है . राज्य में व्यापार करने के लिये अनुकूल वातावरण सृजित हुआ है.

योगी सरकार में महिला एवं बाल विकास को भी बढ़ावा

● उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाएं लाभान्वित हुई हैं.
● ग्राम स्तर पर डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए बीसी सखी योजना के तहत 31.103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया. महिलाओं को 84.38 करोड रुपये का लाभ हुआ.
● लखपति महिला योजना के अन्तर्गत 31 लाख से अधिक दीदियों की पहचान की गई है. दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं.
● प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं.
● उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो निःशुल्क सिलेंडर वितरित किये जा रहे हैं.
● बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सह शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ बालिका छात्रावास का निर्माण, बालिकाओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण आदि लागू की जा रही हैं.

मेधावी छात्राओं को स्कूटी देगी योगी सरकार

सदन में बजट पेश करते समय वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार बालिकाओं की शिक्षा को लेकर गंभीर है. साधन और संसाधन की वजह से बालिकाओं की शिक्षा न रुके, इसके लिए सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी को पात्रता के आधार पर स्कूटी प्रदान किये की नई योजना ला रही है.

UP के विकास दर में तेज गति से हुई वृद्धिः वित्तमंत्री

बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हम देश में विकास दर में वृद्धि करने वाले राज्यों में अब अग्रणी स्थान पर खड़े हैं.
● वर्ष 2023-2024 में भारत देश की GDP की वृद्धि दर 9.6 प्रतिशत थी जबकि हमारे प्रदेश की वृद्धि दर 11.6 प्रतिशत रही है.
● वित्तीय वर्ष 2016-2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 52,671 रुपये थी. मात्र तीन वर्ष की अवधि में प्रति व्यक्ति आय 2019-2020 में बढ़कर 65,660 रुपये के स्तर पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ेंः सदन में शायराना अंदाज में दिखे योगी, अखिलेश को धोया, कहा- समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसमें करते हैं छेद

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00