भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता का वाराणसी से भी नाता रहा है, वह आगरा की विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं.
Chief Election Commissioner: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता का वाराणसी से भी नाता रहा है, वह आगरा की विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं.ज्ञानेश कुमार ने वाराणसी के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से हाईस्कूल की पढ़ाई की है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का काशी से शैक्षणिक संबध रहा है. 1979 में हाईस्कूल की पढ़ाई जिले के सबसे प्राचीन व मशहूर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज से की है. उन्होंने हाईस्कूल में UP टॉप कर काशी का मान भी बढ़ाया है.
क्लास में समय से आना और आगे बैठकर पढ़ाई करना ज्ञानेश की आदत में शुमारः पूर्व प्रधानाचार्य
विद्यालय के पूर्व छात्र के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने पर प्रधानाचार्य ने इसे विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात कही है. प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञानेश कुमार को पढ़ाने वाले इस विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रामानंद दीक्षित हैं. डॉ. रामानंद ने बताया कि ज्ञानेश कुमार की पहचान शुरू से ही एक मेधावी छात्र के रूप में रही है. उन्होंने गणित की शिक्षा दी है. बताया कि क्लास में समय से आना और आगे बैठकर पढ़ाई करना ज्ञानेश की रोज की आदत में शुमार थी. पढ़ाई में शुरू से होनहार रहे ज्ञानेश कुमार 1979 में UP बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉपर थे.
क्वींस कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञानेश कुमार की यह उपलब्धि सभी छात्रों के लिए प्रेरणादायी है. इस नियुक्ति से पहले कुमार 15 मार्च 2024 तक चुनाव आयुक्त थे. चुनाव आयोग के सदस्य बनने से पहले कुमार अलग-अलग मंत्रालयों में अहम अधिकारी रह चुके हैं. वे संसदीय कार्य मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं. वे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में भी शामिल रहे हैं. 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के समय वे जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी भी थे.
IIT कानपुर से बी.टेक और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई
उन्होंने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है. इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में श्री कुमार को वर्ष की दूसरी छमाही में बिहार विधानसभा चुनाव और 2026 में पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों की निगरानी करनी होगी. श्री कुमार 26 जनवरी 2029 तक सेवा में रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सुविधाएं, अमेरिका, लंदन और ऑस्ट्रेलिया के श्रद्धालु हुए मुरीद