दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में इस बार केवल आस्था ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का भी अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.
LUCKNOW: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ में इस बार केवल आस्था ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं का भी अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ नगर में अस्थायी हॉस्पिटल की जो व्यवस्था की गई है, उसने न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से आए श्रद्धालुओं को भी चकित कर दिया है.
विदेशी श्रद्धालुओं ने हॉस्पिटल के रिकॉर्ड बुक में लिखी योगी सरकार की प्रशंसा
अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल जैसे देशों के नागरिकों ने यहां की चिकित्सा सेवाओं को दुनिया में सबसे बेहतरीन करार दिया है. उन्होंने सेंट्रल हॉस्पिटल के रिकॉर्ड बुक में बाकायदा लिखा है कि योगी सरकार ने प्रयागराज में जो कर दिखाया, वैसा अब तक दुनिया के किसी देश में नहीं देखा गया. उपचार में एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के एक्सपर्ट की भी प्रमुख भूमिका है. महाकुंभ के सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज करा चुके UK के कैटेनियन डेविडसन ने कहा कि इतनी शानदार चिकित्सा सुविधाएं पहली बार किसी अस्थायी अस्पताल में देखी हैं. अपने देश में भी अस्थायी अस्पतालों में इतनी बेहतर व्यवस्थाएं कभी नहीं देखीं.
इसी तरह इजरायल के डाइटेच ने कहा कि सेंट्रल हॉस्पिटल समेत महाकुंभनगर के सभी चिकित्सा केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. यहां हर मरीज की गहन जांच हो रही है. लंदन के नेकेल ने आईसीयू प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ पांडेय और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे भाई का समय पर इलाज कर हमें पूरी तरह संतुष्ट किया गया. भारत की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं हमें यहीं महाकुंभ में देखने को मिली हैं. ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ने महाकुंभनगर की स्वास्थ्य व्यवस्था को बहुत ही प्रभावशाली करार दिया.
तबीयत खराब होने पर दिल्ली के श्रद्धालु को मिला त्वरित उपचार
दिल्ली से आए वासु ने बताया कि मैं परिवार के साथ महाकुंभनगर में संगम स्नान के लिए आया था. यहां अचानक तबीयत खराब हो जाने से पूरा परिवार परेशान हो गया. इसके बाद लोगों ने सेंट्रल हॉस्पिटल में डॉक्टरों को दिखाने की सलाह दी. जैसे ही हम सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे, वहां के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने तुरंत हमारी जांच की और उपचार करने के बाद दवाएं उपलब्ध कराईं. महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी ने जो इंतजाम किए हैं, वैसा पूरे देश में कोई और नहीं कर सकता. महाकुंभ में मंगलवार शाम तक 8 लाख श्रद्धालुओं को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दी जा चुकी हैं.
एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात
महाकुंभ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए एम्स दिल्ली और आईएमएस बीएचयू के विशेषज्ञ डॉक्टरों समेत पूरे देश की एक्सपर्ट टीम यहां तैनात है. अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राकेश शर्मा, सेंट्रल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कौशिक के नेतृत्व में यहां एलोपैथी के 23 अस्पतालों में साढ़े पांच लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है.
इसके अलावा पांच लाख से अधिक पैथोलॉजी टेस्ट किए गए हैं. चार हजार छोटे और 12 बड़े ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए. वहीं डॉ. गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम ने आयुष चिकित्सा से अब तक 2.25 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया है.
ये भी पढ़ेंः 20 फरवरी को सदन में प्रस्तुत होगा UP का सामान्य बजट, विपक्ष को सलाह- असंसदीय आचरण से समाधान नहीं
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट