Sam Pitroda Controversial Statement: ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने चीन पर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस को पल्ला झाड़ना पड़ गया.
Sam Pitroda Controversial Statement: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एक बार फिर से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने चीन पर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस पार्टी को पल्ला झाड़ना पड़ गया. उन्होंने कहा कि भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि चीन से पैदा खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.
जयराम रमेश ने जारी किया बयान
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि चीन को दुश्मन मानने के बजाय, उसे सम्मान देना चाहिए. मुझे समझ ही नहीं आता है कि भारत को चीन से क्या खतरा हो सकता है. हम सभी को साथ आकर काम करना चाहिए और भारत को चीन के प्रति अपने नजरिए को बदलने की जरूरत भी है. उन्होंने आगे कहा कि हमारा रवैया टकराव का रहा है और दुश्मनी पैदा करता है. ऐसे में मुझे लगता है कि हमें इस पैटर्न को बदलने की जरूरत है. यह किसी के लिए ठीक नहीं है.
सैम पित्रोदा इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक X पोस्ट में पार्टी का बयान जारी करते हुए लिखा कि सैम पित्रोदा की ओर से चीन पर व्यक्त किए गए विचार निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचार नहीं हैं. इसी साल 28 जनवरी को चीन पर हमारी पार्टी की ओर से दिया गया सबसे हालिया बयान था. साथ ही उन्होंने केंद्र की BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के नए CM के शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल, रामलीला मैदान में इस दिन होगा समारोह
BJP ने सैम पित्रोदा ने जमकर घेरा
सैम पित्रोदा के बयान पर BJP ने जमकर हमला बोला. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार ओवरसीज कांग्रेस के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा ने दिन-दहाड़े कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि गंभीर बात यह है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है, वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है. गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने इससे पहले भी कई बयान दे चुके हैं, जिससे कांग्रेस को किनारा करना पड़ा.
कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ हुए करार का इजहार Overseas Congress के प्रेसिडेंट सैम पित्रोदा ने दिन-दहाड़े कर दिया है।
— BJP (@BJP4India) February 17, 2025
गंभीर बात ये है कि जिस प्रकार की बात सैम पित्रोदा ने कही है, वह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है।
इसी प्रकार के कई बयान राहुल गांधी… pic.twitter.com/jCiVSWVfb4
पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान 23 अप्रैल को उन्होंने विरासत टैक्स पर कहा था कि अमेरिका में किसी शख्स की मौत के बाद उसकी संपत्ति का 55% हिस्सा सरकार ले लेती है. यह एक नीतिगत मुद्दा है और कांग्रेस भी एक ऐसी नीति बनाएगी. इसी बीच उन्होंने कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन की तरह दिखते हैं. इस जब विवाद शुरू हुआ, तो 8 मई को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में 26 जून को फिर से उन्हें इसी पद पर नियुक्त कर दिया गया. साल 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने सिख विरोधी दंगों पर कहा था कि 84 हुआ तो हुआ, आपने (BJP) क्या किया. वह बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कब तक भागेगा संभल हिंसा का मास्टरमाइंड? दुबई में बैठे शारिक की पत्नी से पुलिस ने की पूछताछ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram