Russo-Ukrainian War : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते संकेत दिया था कि वह सऊदी अरब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. UAE को काफी लंबे समय से शांति वार्ता के घर के रूप में देखा जा रहा है.
Russo-Ukrainian War : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुनाव जीतना विश्व शांति के लिए अभी तक का कार्यकाल खास रहा है. इससे पहले अटकलें लग रही थी कि रूस-यूक्रेन वार को लेकर वह किसी समाधान पर पहुंचने की कोशिश करेंगे और ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए ट्रंप ने पुतिन से फोन पर संपर्क भी किया. खैर, दोनों के बीच में क्या बात हुई इसके बारे में पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) रविवार की देर रात में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि मास्को से युद्ध शांति को लेकर संवाद की गति तेज हो गई है.
म्यूनिख सम्मेलन के बाद UAE पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले हफ्ते संकेत दिया था कि वह सऊदी अरब में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलेंगे. UAE को काफी लंबे समय से शांति वार्ता के घर के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि युद्ध शुरू होने से बाद से ही बड़ी संख्या में रूसी और यूक्रेनी प्रवासी आए यहां पर आए हैं. बता दें कि जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के बाद जेलेंस्की अबू धाबी पहुंचे हैं. वहीं, रूस से युद्ध शुरू होने से पहले जेलेंस्की लगातार UAE की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन युद्ध के बाद यह वह पहली बार है जब UAE की यात्रा पर रवाना हुए हैं.
WAM ने नहीं दी थी शुरू में कोई खबर
जेलेंस्की के ऑफिस की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हमारे और भी अधिक लोगों को कैद से घर वापस लाना है. हम निवेश और आर्थिक साझेदारी के साथ-साथ बड़े पैमाने पर मानवीय कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वहीं, UAE की सरकारी न्यूज एजेंसी WAM ने शुरुआत में राष्ट्रपति जेलेंस्की के बारे में नहीं बताया था. बता दें कि यूक्रेन में युद्ध 24 फरवरी, 2022 को उस वक्त शुरू हुआ जब रूस ने बड़े पैमाने आक्रमण कर दिया था. इसके बाद यूक्रेन में तेजी से स्थिति बिगड़ती चली गई क्योंकि देश में लगातार बमबारी, मिसाइल और रॉकेट से हमले किए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- Mahakumbh : राज्यपाल ने त्रिवेणी संगम में लगाई पुण्य की डुबकी, कहा- वर्षों तक नहीं भूल पाएंगे दिव्य अनुभव