Himanta Vs Gaurav Gogoi: लोकल मीडिया में एक खबर चली थी कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबोर्न का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध है.
Himanta Vs Gaurav Gogoi: असम में इन दिनों पाकिस्तान को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गौरव गोगोई और कांग्रेस की ओर से की कई कानूनी कार्रवाई के फैसले का स्वागत करते किया. साथ ही कहा कि उनकी असम सरकार भी आज से कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है.
असम के लोकल मीडिया में चली थी खबर
दरअसल, 10 फरवरी को असम के लोकल मीडिया में एक खबर चली थी कि गौरव गोगोई की ब्रिटिश मूल की पत्नी एलिजाबेथ कोलबोर्न का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस और जॉर्ज सोरोस की ओपेन सोसाइटी फाउंडेशन से संबंध है. दावा किया गया कि साल 2010 से लेकर साल 2015 तक वह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में थी और एक NGO के लिए काम कर रही थी. वह NGO कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा हुआ बताया गया.
साथ ही कहा गया कि एलिजाबेथ कोलबोर्न के सुपरवाइजर अली तौकीर शेख भी NGO से जुड़े थे. वह पाकिस्तान के प्लानिंग कमीशन के सलाहकार भी रह चुके हैं. 12 फरवरी को इस विवाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की एंट्री हुई है. एक X पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि एक IFS अधिकारी भारत सरकार की पूर्व अनुमति के बिना किसी विदेशी नागरिक से विवाह नहीं कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में विदेशी नागरिक को छह महीने के भीतर भारतीय नागरिकता प्राप्त करनी होगी. उन्होंने दावा किया कि यह नियम हमारे सांसदों पर लागू नहीं होता. इसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने सिलसिलेवार कई आरोप लगाए.
यह भी पढ़ें: उत्तराधिकारी को लेकर मायावती कर दिया बहुत बड़ा एलान, अब बढ़ेगी आकाश आनंद की टेंशन
पाकिस्तानी हाई कमीशन से जुड़े तार
अपने कई X पोस्ट में उन्होंने कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हाई कमीशन ने साल 2015 में गौरव गोगोई को भारत-पाक संबंधों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था. भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी उच्चायोग के कामकाज पर आपत्तियां जताने के बाद भी वह 50 से ज्यादा युवाओं को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलाने ले गए. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान उच्चायोग की बैठक के बाद संसद में रक्षा और सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए गए. उन्होंने दावा किया कि 26/11 के मुंबई हमलों ने भारत की तटीय सुरक्षा में गंभीर कमजोरियों को उजागर किया.
ऐसे में गौरव गोगोई की ओर से तटीय रडार स्टेशनों पर विस्तृत जानकारी मांगी गई थी. उन्होंने सवालिया अंदाज में लिखा कि असम के एक सांसद तटीय रडार प्रणालियों पर वर्गीकृत विवरण क्यों मांगेंगे? अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग से मिलने के बाद सांसद ने लोकसभा में भारत के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित गोपनीय जानकारी भी मांगी. इसी मामले पर उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को असम कैबिनेट इस बात पर चर्चा करेगी कि असम के एक सांसद के बारे में हाल ही में हुए खुलासे का राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई असर होगा या नहीं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
CDKN में काम करती थी गौरव गोगोई की पत्नी
इस मामले पर गौरव गोगोई ने कहा 12 फरवरी को कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की एजेंट है, तो मैं RAW का एजेंट हूं. अगर कोई ऐसा परिवार मुझ पर आरोप लगाए, जिस पर खुद ही कई गंभीर आरोप लगे हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि गौरव गोगोई ने एलिजाबेथ कोलबोर्न से साल 2013 में शादी की थी. एलिजाबेथ कोलबोर्न ने साल 2010 से 15 के बीच CDKN यानि क्लाइमेट डेवलपमेंट एंड नॉलेज नेटवर्क के साथ काम किया है.
ऐसे में वह लंबे समय तक पाकिस्तान में रह चुकी हैं. वह पाकिस्तान के अलावा भारत और नेपाल में भी CDKN का काम देखती थी. इसी CDKN को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका ISI से कनेक्शन है. दूसरी ओर, हिमंता बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई की अदावत किसी से छिपी नहीं है. साल 2016 के असम चुनाव से पहले तरुण गोगोई की ओर से गौरव गोगोई को मुख्यमंत्री का दावेदार बनाए जाने पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस छोड़कर BJP जॉइन कर ली. इससे बाद से दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें: CBI चीफ की नियुक्ति में CJI को किया जाना चाहिए शामिल? जानें लीगल एक्सपर्ट्स ने क्या कहा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram