ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है और इसका एक वीडियो BCCI ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत अन्य खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज होने में सिर्फ अब 3 दिन बचे हैं और भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी, 2025 को दुबई में पहुंच गई है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित हो रहा है लेकिन भारतीय टीम का हर मुकाबला हाइब्रिड मॉडल के माध्यम से खेला जाएगा और यही वजह है कि भारत दुबई में पहुंचा है. इसके अलावा टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी, 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी और इस कारण बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी दुबई में पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Brock Lesnar की पत्नी Sable? जिन्होंने WWE में रेसलिंग के साथ अमेरिका में की मॉडलिंग
BCCI ने किया वीडियो शेयर
भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी, 2025 को खेलना है. बांग्लादेश पहले ही दुबई पहुंच गई थी और अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी दुबई पहुंच चुकी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और कुलदीप यादव दिख रहे हैं.
मस्ती करते हुए दिखे ऋषभ पंत
टीम इंडिया जब दुबई पहुंच गई तो उस दौरान ऋषभ पंत भारतीय खिलाड़ियों से मस्ती कर रहे हैं और सभी खिलाड़ियों से उनका जन्मदिन पूछते हुए दिखे. साथ ही अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल से पंत जन्मदिन के बारे में बात करते हुए दिखे. इसके बाद वह न्यूजपेपर में कुछ पढ़कर सभी क्रिकेटरों को उसके बारे में बताते हैं. साथ ही रोहित शर्मा को भी अखबार में से पढ़ने के बाद बताते और इसके बाद वह दोनों तेज-तेज हंसने लग जाते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वायरल वीडियो को अभी तक 5 लाख के करीब यूजर्स लाइक कर चुके हैं और ढेर सारे कमेंट भी आ चुके हैं. एक व्यक्ति ने लिखा कि न्यूज रिपोर्टर ऋषभ पंत. दूसरे ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे स्कूल के लड़के किसी सैर-सपाटे पर जा रहे हैं और सबसे शरारती लड़का कप्तान है. यह ऊर्जा, यह माहौल टीम के प्रदर्शन के लिए बिल्कुल कीमती है.