Champion Trophy: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. अब भारतीय टीम मुकाबले के लिए दुबई पहुंच चुकी है.
Champion Trophy: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब बस कुछ ही समय बचा है. इस बार का ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान के तीन शहरों कराची, लाहौर, रावलपिंडी और दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी. इसका पहला मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ खेला जाएगा. वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे.
एयरपोर्ट पर बना माहौल
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दुबई पहुंच गई है. बता दें कि टीम ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. हेड कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत टीम के अधिकारिक सदस्य टीम बस में एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई और हाथ मिलाया.
📍 Touchdown Dubai! 🛬#TeamIndia have arrived for #ChampionsTrophy 🏆 2025 😎 pic.twitter.com/obWYScvOmw
— BCCI (@BCCI) February 15, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ जीता मैच
यहां बता दें कि इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हाल में अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच जीते हैं. इस जीत के बाद से फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिला था. अब फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम एक और ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी. टीम इंडिया को अगर चैम्पियंस ट्रॉफी जीतनी है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित-कोहली ने फॉर्म में दिखें.
कोहली-रोहित तोड़ने वाले हैं ये रिकॉर्ड
बता दें कि 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने से विराट कोहली सिर्फ 37 रन दूर हैं. वहीं, रोहित शर्मा को 11000 रन पूरे करने के लिए केवल 12 रन बचें हैं. इसके बाद से रोहित 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने वनडे के इतिहास में 11000 रन पूरे किए हैं. वहीं, टीम में मौजूद कुछ युवा खिलाड़ी भी टीम में अपनी पकड़ को मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 18 लोगों के मौत का कौन है जिम्मेदार? एक बार फिर महाकुंभ में जाने के लिए मची भगदड़