Home International ‘X’ के बाद OpenAI पर एलन मस्क की नजर! कई बिलियन डॉलर का दिया ऑफर; फिर मिला ये जवाब

‘X’ के बाद OpenAI पर एलन मस्क की नजर! कई बिलियन डॉलर का दिया ऑफर; फिर मिला ये जवाब

by Sachin Kumar
0 comment
Elon Musk made offer buy OpenAI

Elon Musk OpenAI : ओपनएआई में निवेश करने वाले एलन मस्क ने ChatGPT के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक दशक से वह जिस गैर-लाभकारी ऑर्गेनाइजेशन को स्थापित में मदद कर रहे थे. उसके संस्थापक ने उनके साथ विश्वासघात किया.

Elon Musk OpenAI : तीन साल पहले Twitter (वर्तमान में एक्स) को खरीदने वाले टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की नजर OpenAI पर है. उनकी अगुवाई वाले कंर्सोटियम ने ओपनएआई को 97.4 बिलियन डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद ओपनएआई ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एलन मस्क की तरफ से 97.4 बिलियन डॉलर की अधिग्रहण की बोली को सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं, OpenAI बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि OpenAI को बिक्री के लिए नहीं बनाया गया है और मस्क की तरफ से दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

संस्थापक ने विश्वासघात किया

इसके पहले OpenAI में निवेश करने वाले एलन मस्क ने ChatGPT के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि एक दशक से वह जिस गैर-लाभकारी ऑर्गेनाइजेशन को स्थापित करने में मदद कर रहे थे. उसके संस्थापक ने विश्वासघात किया. हालांकि, अभी उस आरोप का कोर्ट से नतीजे का इंतजार है, लेकिन उससे पहले एआई स्टार्टअप, xAI, और निवेश फर्मों के एक ग्रुप को नियंत्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने के लिए प्रस्ताव दे दिया जिसको OpenAI को ठुकरा दिया.

3 साल पहले खरीदा था Twitter

OpenAI को खरीदने की मंशा जताने से पहले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने साल 2022 में 44 अरब डॉलर में में ट्विटर (Twitter) को खरीद लिया था. इस खरीदने के लिए मस्क ने पूरी पेमेंट कैश में की थी और 16 साल से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली सोशल साइट का कब्जा मस्क के हाथों में आ गया था. इसके बाद एलन मस्क ने Twitter का नाम बदलकर ‘X’ कर दिया. इसके अलावा उन्होंने उस दौरान कहा था कि Twitter में जिस तरह के बदलान की जरूरत है उसको पहले निजी हाथों में जाना जरूरी है. वहीं, खरीदने से पहले मस्क ने अपने एक ट्विट में कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे तरफ से इसे खरीदने के बाद मेरे बुरे से बुरे आलोचक भी इस प्लेटफॉर्म पर बने रहेंगे क्योंकि यही फ्री स्पीच का मतलब होता है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका फिर देगा भारत को झटका! 119 निवार्सितों का एक और दल पहुंचेगा देश; फिर होगा विवाद?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00