Home International अमेरिका फिर देगा भारत को झटका! 119 निवार्सितों का एक और दल पहुंचेगा देश; फिर होगा विवाद?

अमेरिका फिर देगा भारत को झटका! 119 निवार्सितों का एक और दल पहुंचेगा देश; फिर होगा विवाद?

by Sachin Kumar
0 comment
America reached India group 119 illegal immigrants - Live Times

Illegal Immigrants : भारत में अवैध प्रवासियों का जत्था पहुंचने के बाद अब अमेरिका का सैन्य विमान 119 भारतीयों का एक और दल भारत लेकर आ रहा है. पिछली बार देश के नागरिकों के हाथ में हथकड़ियां देखकर काफी विवाद हुआ था.

Illegal Immigrants : अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों पर सख्त एक्शन ले रहा है और अपने सैन्य विमान से लगातार दूसरे देशों में उनके नागरिकों को डिपोर्ट कर रहा है. इसी बीच अमेरिका ने भारत में भी एक दल भेजा था जिसमें करीब 104 लोगों शामिल थे. इसी कड़ी में अमेरिका से सैन्य प्लेन में एक और 119 लोगों का जत्था लेकर 16 फरवरी, 2025 को अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाला है. एक जानकारी के अनुसार पता चला है कि जब तक अवैध प्रवासी अपने देश वापस नहीं लौट जाते हैं तब तक यह कार्रवाई चलती रहेगी.

विभिन्न राज्यों के हैं निर्वासित शामिल

बताया जा रहा है कि इस बार निर्वासित होने वाले लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, राजस्थान और महाराष्ट्र के 2-2, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का एक-एक शामिल है. यह वापस लाने की कार्रवाई उन लोगों पर चल रही है जिनका वीजा खत्म हो गया है और इसके बाद भी वह अमेरिका में बसे हुए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह निर्वासन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अमेरिकी यात्रा के बाद हो रहा है जबकि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से मुलाकात की थी और इस दौरान ट्रंप ने मोदी को अपना प्रिय मित्र बताया.

भारतीयों के हाथ में हथकड़ी देखकर हुआ विवाद

एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय नागरिकों को वापस भेजने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. साथ ही कमजोर प्रवासियों का शोषण करने वाले मानव तस्करी नेटवर्क से निपटने पर जोर दिया. इसके अलावा निर्वासित भारतीयों के हाथों में जब हथकड़ियों और बेड़ियां देखी गईं तो इसने देश में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. साथ ही विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया और मोदी सरकार की विदेश नीति की खूब आलोचना की. हथकड़ी और बेड़ियों को लेकर वजह बताई जा रही है कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने इस व्यवहार का बचाव उड़ानों में इस्तेमाल होने वाले सुरक्षा प्रोटोकॉल के रूप में देखते हुए किया था.

यह भी पढ़ें- मोदी ने ट्रंप को दिया भारत आने का निमंत्रण, लॉस-एंजेलेस और बॉस्टन में खुलेगा भारतीय वाणिज्य दूतावास

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00