Ramadan 2025: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है. अब कुछ ही दिनों में रोजा शुरू होने वाला है जिसको लेकर तारीखों में कंफ्यूजन बना हुआ है.
Ramadan 2025: इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पाक माना जाता है. इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान के महीने को 9वां महीना माना जाता है. ये महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. रमजान के इस पाक महीने को सब्र और कुर्बानी का प्रतीक भी कहा जाता है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. रोजा रखने के साथ-साथ इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग कुरान पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. अब कुछ ही दिनों में रोजा शुरू होने वाला है जिसको लेकर तारीखों में कंफ्यूजन बना हुआ है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर किस दिन भारत में पहला रोजा रखा जाएगा.
कब से होती है रोजे की शुरुआत?
1 मार्च, 2025 से रमजान शुरुआत होने वाली है. ऐसे में उम्मीद है कि 28 फरवरी को चांद दिख सकता है. वैसे तो रमजान का पहला रोजा चांद दिखने के अगले दिन रखा जाता है. आपको बता दें कि सऊदी अरब में चांद दिखने के एक दिन बाद भारत में चांद दिखाई देता है. रमजान कब शुरू होगा ये चांद दिखने के बाद ही कहां जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि सऊदी अरब में पहले चांद दिखता है जिसके बाद से भारत के केरल में चांद दिखता है. हालांकि, सऊदी अरब में पहला रोजा 1 मार्च को रखा जाएगा. इस दिन से पवित्र माह रमजान की शुरुआत होगी. इस्लामिक कैलेंडर केी मानें तो 1 मार्च से रमजान शुरू होगा. वहीं, 29 और 30 मार्च 2025 को रमजान के आखिरी रोजे हो सकते हैं.
भारत में कब है पहला रोजा?
गौरतलब है कि भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद में मनाई जाती है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि भारत में केरल राज्य को छोड़कर 2 मार्च, 2025 से रमजान की शुरुआत होगी और इसी दिन पहला रोजा रखा जाएगा.
क्या है रमजान का महत्व?
रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद जरूरी होता है. इस महीने में रोजा रखने, कुरान पढ़ने और अल्लाह की इबादत करने से मुस्लिम समुदाय के लोगों के गुनाह माफ होते हैं और उन्हें जन्नत मिलती है. रमजान के इस महत्वपूर्ण महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद और सेवा करते हैं.
यह भी पढ़ें: इस साल क्यों खास है माघ पूर्णिमा का स्नान? कष्टों से मिलेगी मुक्ति जब करेंगे ये उपाय