Asian Legends League T20 Schedule : भारत में IPL की तर्ज पर नई लीग की शुरुआत होने जा रही है और इसके लिए पांच टीमों का एलान भी किया गया है. साथ ही लीग में एशियाई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
Asian Legends League T20 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर देश में एक नई टी-20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. यह लीग भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की तरफ से समर्थन मिलने के बाद यह 10 मार्च से राजस्थान के नाथद्वार में खेली जाएगी. इस लीग का नाम एशियन लीजेंड्स लीग (ALL) है और इसमें केवल एशियाई खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. पांच टीमों की इस लीग का फाइनल मुकाबला 18 मार्च, 2025 को आयोजित होगा. इसके अलावा इस लीग में एशिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आएंगे.
यह पांच टीम लेंगी हिस्सा
एशियन लीजेंड्स लीग में जो पांच टीमें खेलते हुईं नजर आएंगी उसमें मुख्य रूप से श्रीलंकाई लायंस, बांग्लादेश टाइगर्स, इंडियन रॉयल्स, रेस्ट ऑफ एशियन स्टार्स और अफगानिस्तान पठान शामिल हैं. लीग की तरफ से जारी एक रिलीज के मुताबिक, टीमों का चयन प्लेयर्स ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा. इसी कड़ी में 15 फरवरी, 2025 को दिल्ली में ड्राफ्ट के लिए आयोजन किया जाएगा जहां पर सभी खिलाड़ी इकट्ठा होंगे और इसके लिए क्रिकेटरों को पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
तीन कोच का किया एलान
एक बयान में कहा गया है कि जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले से होगा उनको ही लीग में खेलने का मौका मिलेगा. इसी बीच पांच में से तीन टीमों के कोच का खुलासा हो चुका है और इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स (बांग्लादेश टाइगर्स), वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल (अफगानिस्तान पठान) और श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मार्वन अटापट्टू (एशियन स्टार्स) के खिलाड़ी हैं. बता दें कि लीग का आयोजन 10 से 18 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा. टी-20 टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, कतर, UAE और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
- अफगानिस्तान पठान बनाम एशियन स्टार्स (10 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (10 मार्च, शाम 7 बजे).
- बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफगानिस्तान पठान (11 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (11 मार्च, शाम 7 बजे).
- श्रीलंकाई लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान (12 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स (12 मार्च, शाम 7 बजे).
- एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस (13 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान (13 मार्च, शाम 7 बजे).
- श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स (14 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स (14 मार्च, शाम 7 बजे).
- एलिमिनेटर 1: रैंक 4 बनाम रैंक 5 (15 मार्च, दोपहर 3 बजे).
- क्वालीफायर 1: रैंक 1 बनाम रैंक 2 (15 मार्च, शाम 7 बजे).
- एलिमिनेटर 2: रैंक 3 बनाम विजेता एलिमिनेटर (16 मार्च, शाम 7 बजे).
यह भी पढ़ें- मैदान के बीच शाहीन अफरीदी ने मचाया हंगामा, इंटरनेशनल मैच में की गई गाली-गलौच! देखें वायरल वीडियो