01 March 2024
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक कैफे हाउस में विस्फोट की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 4 लोग घायल हुए हैं। घटना बेंगलुरू शहर के राजाजी इलाके में फेमस रेस्टोरेंट रामेश्वरम कैफे में हुई। मामले में कैफे के एमडी नागराज का बयान सामने आया है कि विस्फोट स्थल पर एक जला हुआ लावारिस बैग बरामद किया गया है। इसी बैग में विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले हादसे के पीछे सिलेंडर विस्फोट बताया जा रहा था। मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का बयान भी सामने आया है। तेजस्वी सूर्या का कहना है कि मेरी अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्टोरेंट में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई। उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक के छोड़े गए बैग के कारण हुआ, ना कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। हादसे में उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है।
विस्फोट से अफरातफरी का माहौल
इसी मामले पर पीसी मोहन का x पर पोस्ट सामने आया है। पीसी मोहन ने कहा है कि ‘बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमय विस्फोट के बारे में सुनकर वो चिंतित हैं। उनकी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ है।’ कैफे में अचानक विस्फोट की घटना के बाद इळाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। लोग सुरक्षित स्थानों में जाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों की माने तो घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे। आपको बता दें शहर के बीच इस कैफे में काफी भीड़भाड़ रहती है। घटना के समय भी वहां काफी लोग मौजूद थे।