01 March 2024
आम चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री पूरे देश के दौरे पर हैं, जनता को केंद्र सरकार की तमाम योजनांए सौंप रहे हैं और इसी कड़ी मे अब पीएम धनबाद पहुचे है जहा पीएम ने करोड़ो की परियोजनाओ का शिलान्यास किया। लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड़ मे पीएम मोदी का ये पहला दौरा हैं, चुनावी शंखनाद बज चुका हैं। प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर अगर सबसे ज्यादा किसी चीज़ की चर्चा हो रही हैं तो वो सिंगरी को लेकर हैं। प्रधानमंत्री ने धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड को 35,747 करोड़ की योजनाओ की सौगात दी, इस दौरान पीएम ने 8939 करोड़ की लागत वाले सिंगरी उर्वरक संयंत्र का उद्धाटन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज यहां सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है। मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खास कारखाने को जरूर शुरू करवाउंगा। ये मोदी की गारंटी थी और आज ये गारंटी पूरी हुई है।”
पीएम ने धनबाद पहुंचते ही सिंदरी मे HURL कारखाने का उद्धाटन किया, इस कारखाने को 20 साल बाद पीएम मोदी एक नया जीवन दे रहे हैं, सिंगरी एक बार फिर उद्योग की नगरी मे शामिल हो रहा हैं। आईए आपको बताते है सिंगरी का इतिहास क्या हैं?
• देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने सिंदरी मे खाद संयंत्र की शुरुआत कर हरित क्रांति की नींव डाली।
• सिंगरी मे खाद प्लांट लगाने का सबसे बड़ा कारण बंगाल 1934 मे पड़ा अकाल था।
• खाद बनाने के लिए कोयले और पानी की उपलब्धता जरूरी थी। सिंदरी में दामोदर नदी का पानी थी और उससे सटे हुए इलाके झरिया में कोयले का भंडार था। यही देखते हुए सिंदरी में खाद प्लांट बनाने का फैसला 1940 में लिया गया।
• सिंदरी का कारखाना 31 दिसंबर 2002 में बंद कर दिया गया, 2000 से ज्यादा कर्मचारियो को सेवानिवृत्त किया गया।