श्वेता तिवारी की तरह आपको भी बनना है संतूर मॉम, तो उनके इन सूट लुक को करें कॉपी
हम आपके लिए श्वेता तिवारी के कुछ शानदार चिकनकारी सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपको भी इन गर्मियों में उनकी तरह ही स्टाइलिश दिखाने में मदद करेगा.
इस लाइट पर्पल कलर के सूट में श्वेता तिवारी बेहद एलिगेंट दिखाई दे रही हैं.
इजी-ब्रीजी
पूरी कुर्ती पर मलमल के धागों का खूबसूरत काम किया गया है, जिसे हेवी लुक देने के लिए मुकेश वर्क किया गया.
मुकेश वर्क
श्वेता की व्हाइट कलर की चिकनकारी सूट को आप ऑफिस या कॉलेज में स्टाइल कर सकती हैं.
व्हाइट कलर
इस सूट में श्वेता बहुत प्यारी लग रहीं हैं. इस लुक को उन्होंने छोटी सी ब्लैक कलर की बिंदी के साथ कंप्लीट किया है.
ब्लैक बिंदी
श्वेता तिवारी इस मिरर वर्क वाले येलो कलर की सूट में बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
मिरर वर्क
इन तस्वीरों में उन्होंने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और कानों में भी झुमकी पहनी हुई है.
झुमकी
ग्रे कलर की इस लॉन्ग चिकनकारी कुर्ती पर थ्रेड वर्क हो रखा है.
लॉन्ग कुर्ती
इस लुक को उन्होंने बेहद सिंपल रखने की कोशिश की है. आप भी इस तरह की कुर्ती को ऑफिस में पहन के जा सकती हैं.
सिंपल
थ्रेड वर्क वाली कुर्तियों का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है. येलो कलर की थ्रेड वर्क कुर्ती में श्वेता बहुत बेहतरीन लग रही हैं.
थ्रेड वर्क
गर्मियों के मौसम आप इस तरह की कुर्ती को हर जगह कैरी कर सकती हैं.
मौसम