AAP MLA Amanatullah Khan: दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है.
AAP MLA Amanatullah Khan: देश की राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में AAP यानि आम आदमी पार्टी से अमानतुल्लाह खान चुनाव तो जीत गए हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान तक बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रही है.
लोकल इंटेलिजेंस की मदद ले रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें लगातार अमानतुल्लाह खान की तलाश में जुटी है. मामला दर्ज होने के 40 से अधिक घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. ऐसे में कई टीमें दिल्ली के कई ठिकानों के अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक छापेमारी कर रही है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 12 से ज्यादा जगहों पर रेड की गई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह अमानतुल्लाह खान को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस AAP विधायक को पकड़ने के लिए लोकल इंटेलिजेंस के साथ टेक्निकल टीम की भी मदद ले रही है. घटना के बाद से ही अमानतुल्लाह खान का फोन भी लगातार बंद आ रहा है. अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने BNS की धारा 111 (दंगे से जुड़ी धारा) समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने शक जताया है कि अमानतुल्लाह खान को कुछ लोग शरण दे रहे हैं. साथ ही पुलिस सूत्रों ने संकेत दिए है कि पकड़े जाने के बाद अमानतुल्लाह खान पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: क्यों पुलिस से भाग रहे हैं AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ? जानें जामिया में क्या हुआ था ‘कांड’
कानून प्रवर्तन के काम में हस्तक्षेप करने का आरोप
बता दें कि यह पूरा मामला 10 फरवरी को क्राइम ब्रांच की एक टीम जामिया पहुंची थी. इस दौरान टीम एक हत्या के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. आरोपी का नाम शाहबाज खान है. क्राइम ब्रांच की एक टीम शाहबाज खान को लगभग पकड़ लिया था. इसी बीच ओखला विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्ला खान पहुंच गए. साथ ही पुलिस से बहस करने लगे. बहस के दौरान उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम को धमकी दी.
पुलिस के मुताबिक विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल हो गया. अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों ने टीम पर हमला भी किया, लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई. पुलिस अधिकारियों ने AAP विधायक और उनके समर्थकों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन के काम में हस्तक्षेप किया, जिसके बाद अपराधी फरार हो गया. ऐसे में पुलिस AAP विधायक को पकड़ने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी की एक और मस्जिद को लेकर विवाद! जानें अब कुशीनगर में क्यों गरजा प्रशासन का ‘बुलडोजर’
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram