Delhi Weather Update : दिल्ली में फरवरी महीने के महीने में ही गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मंगलवार को 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा.
Delhi Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में फरवरी में गर्मी अपना रूप दिखा रही है. वहीं, 11 फरवरी यानी मंगलवार को इस साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. सोमवार के मुकाबले तापमान कुछ और बढ़ा और मंगलवार को 1.7 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दूसकी ओर न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, आज यानी बुधवार को तापमान में गिरावट आने की उम्मीद लगाई गई है. इसके चलते तीन दिन ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे हल्की ठंड महसूस होगी. अगले कुछ दिन तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी के साथ 24 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
कैसा रहेगा मौसम?
यहां बता दें कि आने वाला 3 दिन कुछ ठंडा रहने वाला है. इस दौरान आसामान साफ रहेगा, मगर सुबह-रात के समय में हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं, 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से दिन में तेज हवाएं भी चलेंगी. इस वजह से तापमान में कुछ कमी आएगी. बुधवार को तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है. 13 फरवरी को यह 25-27, 14 को 24-26 रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 15 फरवरी से एक बार फिर गर्मी बढ़ेगी. 17 फरवरी तक अधिकतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 10 से बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. इस बीच सुबह हल्का स्मॉग रह सकता है, आसमान साफ ही रहेगा.
प्रदूषण की भी मार झेलना
जैसे-जैसे मौसम सही हो रहा वैसे-वैसे दिल्ली की हवा भी खराब हो रही है. मंगलवार को प्रदूषण का स्तर और खराब हुआ. इस दौरान AQI 292 दर्ज किया गया. वहीं, 35 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन में AQI 300 पार चला गया, यानी बेहद गंभीर स्तर पर. हालांकि, बुधवार को हवा कुछ साफ होगी और अगले एक दिन में हवा की गुणवत्ता का स्तर सामान्य तक पहुंच जाएगा.
यह भी पढ़ें: इस साल क्यों खास है माघ पुर्णिमा का स्नान? कष्टों से मिलेगी मुक्ति जब करेंगे ये उपाय