सरकार साइबर जालसाजों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती है. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी अपने भाषणों में साइबर जालसाजी का जिक्र कर लोगों को सतर्क रहने की बात कह चुके हैं.बावजूद इसके LIC के रिटायर मैनेजर परिवार सहित साइबर जालसाजों के चक्कर में फंस गए और लाखों रुपए गंवा बैठे.
NOIDA: सरकार साइबर जालसाजों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करती रहती है. यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी अपने भाषणों में साइबर जालसाजी का जिक्र कर लोगों को सतर्क रहने की बात कह चुके हैं.बावजूद इसके LIC के रिटायर मैनेजर परिवार सहित साइबर जालसाजों के चक्कर में फंस गए और लाखों रुपए गंवा बैठे. जालसाजों ने पति, पत्नी और बेटी को डराकर पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा और करीब 1 करोड़ रुपए ठग लिए. जब पीड़ित को ठगे जाने की जानकारी हुई तो पुलिस में शिकायत की.पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जालसाजों ने मैनेजर को परिवार सहित मनी लांड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी थी. इसके बाद गिरफ्तारी का डर दिखाकर करीब 1 करोड़ की ठगी कर ली.
सेक्टर-19 के A-BLOCK में रहने वाले चंद्रभान पालीवाल LIC से रिटायर मैनेजर हैं. उनके पास एक फरवरी को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने कहा कि दो घंटे के भीतर ट्राई से संपर्क कर लें नहीं तो सिम बंद हो जाएगा. इसके बाद बताया कि आपका मामला मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच में चल रहा है. करीब 15 मिनट बाद कथित मुंबई के पुलिस स्टेशन से एक फोन आया और उसने खुद को आईपीएस IPS राजीव कुमार बताकर वीडियो कॉल पर बात शुरू की. वीडियो में ग्रेटर मुंबई पुलिस का लोगो दिखाई दे रहा था.
देशभर में अलग-अलग जगहों पर 24 केस दर्ज होने की दी धमकी
कथित IPS ने कहा कि आपके खिलाफ देश भर में अलग-अलग जगहों पर 24 केस दर्ज हैं. यह सब सुनकर पीड़ित डर गया. इसके बाद यह कहकर और भी डरा दिया गया कि उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है. इस दौरान पीड़ित से बैंक संबंधी जानकारी भी ली गई. पांच दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखने के बाद करीब एक करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिया गया. साइबर जालसाजों ने पति-पत्नी व बेटी तीनों को इतना डरा दिया कि अब जेल जाना तय है. जालसाजों ने पांच दिन तक किसी से फोन पर बात करने मना कर दिया और मोबाइल चार्जिंग पर अपने सामने लगवाया. जालसाजों ने बचने के लिए रकम ट्रांसफर करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
FD तुड़वाकर पैसे न भेजने पर कुछ ही घंटे में गिरफ्तारी की धमकी
पीड़ित ने जब बताया कि इतनी रकम नहीं है तब FD तुड़वाकर पैसे भेजने के लिए कहा गया, नहीं तो कुछ ही घंटों में अरेस्ट करने की धमकी दी गई. इसके बाद पीड़ित और उसकी पत्नी बैंक पहुंची. FD तोड़वाई और जालसाजों के बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर की. इसके बाद जब दोबारा चंद्रभान पर पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया तो वह फिर बैंक पहुंच गया. वहां बैंक अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत करने के लिए कहा. इसके बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस की प्राथमिक जांच में बेंगलुरू के खाते में रकम ट्रांसफर होने की जानकारी मिली है.
ये भी पढ़ेंः UP: अमरोहा में Double Murder, मां ने दो बेटियों की गला दबाकर की हत्या, खुद का भी काटा गला