भारतीय नौसेना ने 270 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 रखी गई है. सेना में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.
भारतीय नौसेना ने 270 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 रखी गई है.सेना में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 270 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इस भर्ती में विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 25 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
- एग्जीक्यूटिव ब्रांच- 60 पद
- पायलट- 26 पद
- नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर- 22 पद
- एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)- 18 पद
- लॉजिस्टिक्स- 28 पद
- एजुकेशन- 15 पद
- इंजीनियरिंग ब्रांच- 38 पद
- इलेक्ट्रिकल ब्रांच- 45 पद
- नेवल कंस्ट्रक्टर- 18 पद
उम्मीदवार को एग्जीक्यूटिव ब्रांच (GS(X)/ Hydro Cadre): BE/B.Tech (किसी भी विषय में) न्यूनतम 60% अंक के साथ. पायलट / नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर (Observers): BE/B.Tech (किसी भी विषय में) न्यूनतम 60% अंक के साथ. लॉजिस्टिक्स: BE/B.Tech (किसी भी विषय में) या MBA/PG डिप्लोमा सहित. एजुकेशन: BE/B.Tech (60% अंक के साथ) व इंजीनियरिंग ब्रांच: BE/B.Tech (60% अंक के साथ) होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः बंपर भर्ती : डाक विभाग में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, अंकों के आधार पर बनेगी मेरिट, जल्द करें आवेदन