Jammu-Kashmir IED blast: जम्मू-कश्मीर में LoC के पास अखनूर सेक्टर के पास IED यानि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट हो गया.
Jammu-Kashmir IED blast: जम्मू-कश्मीर से बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर में LoC यानि लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अखनूर सेक्टर के पास IED यानि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए. सेना ने इस ब्लास्ट की पुष्टि कर दी है.
आतंकी हमले की आशंका
भारतीय सेना की कोर व्हाइट नाइट कॉर्प्स (XVI कोर) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बयान जारी किया है. मंगलवार को किए गए पोस्ट में व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि अखनूर सेक्टर के लालेली में बाड़ के पास गश्त के दौरान संदिग्ध IED यानि इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट की खबर मिली है. इसमें दो जवान शहीद हो गए. वहीं, कुछ जवान घायल हो गए. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि हमारे सैनिक क्षेत्र पर नियंत्रण बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान जारी है.
साथ ही व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी. जानकारी के मुताबिक शहीद हुए जवानों में एक सेना का एक कैप्टन भी शामिल है. ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने यह IED लगाया था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान गश्त पर थे, तभी दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल क्षेत्र में एक अग्रिम चौकी के पास शक्तिशाली विस्फोट हुआ. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन समेत दो जवानों को शहीद घोषित कर दिया गया. अन्य घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है.
LoC के पास हो चुका है लैंडमाइन ब्लास्ट
बता दें कि एक दिन पहले राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल में स्नाइपर हमले का मामला सामने आया था. पाकिस्तान की ओर से किए गए इस हमले में गश्ती दल का एक जवान घायल हो गया था. घायल सेना के जवान को प्राथमिक उपचार देकर हवाई मार्ग से राजोरी के सैन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
इससे पहले आठ फरवरी को राजोरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे बारतगाला में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी. भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान से गोलीबारी बंद हुई थी. वहीं, इससे पहले 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट हो गया था. इस ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के 6 जवान घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ था.
यह भी पढ़ें: साल के पहले 40 दिनों में 86 नक्सली ढेर, जानें कब-कब टूटी छत्तीसगढ़ में लाल आतंक की कमर
यह भी पढ़ें: J-K में आतंकियों की कायराना हरकत, आतंकी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram