1 Mar 2024
लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है । ऐसे में सभी दलों ने अपने पत्तो को खोलना शुरू कर दिया है । इसी बीच बीजेपी पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । बताया जा रहा है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही कर जारी सकती है । इस लिस्ट में दिग्गज नेताओं को टिकट दिया जा सकता है । जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक शामिल हो सकते हैं ।
देर रात 3 बजे के बाद खत्म हुई बैठक
दरअसल, कल देर रात 10 बजकर 50 मिनट पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जो की देर रात 3 बजे के बाद खत्म हुई । इस चार घंटे की बैठक में ये चर्चा हुई कि किन राज्यों की लोकसभा सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा । बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी और अंडमान एवं निकोबार की सीटों पर चर्चा हुई है । जिसका मतलब ये है कि 14 राज्य और 4 केंद्रशासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर बात की गई है ।