Children Ban In Hajj : सऊदी अरब में हज में छोटे बच्चों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस पर सरकार कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिक है.
Children Ban In Hajj : हज पर जाने वाले लोगों को लेकर सऊदी अरब ने बड़ा फैसला लिया है. सऊदी सरकार की तरफ से लिए गए नए फैसले के मुताबिक अब बच्चों को हज पर नहीं ले जा सकते हैं. इसके बारे विस्तार में हज और उमरा मंत्रालय से बताया है कि हज में हर साल लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मंत्रालय का मानना है कि भारी भीढ़ की वजह से बच्चों की सुरक्षा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और उनकी जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता है.
हज के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि साल 2025 में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पहली बार यात्रा करने के लिए आ रहे हैं. इसके अलावा बच्चों की एंट्री पर इसिलए प्रतिबंध लगाया गया है कि क्योंकि उनकी सुरक्षा का ध्यान में रखा गया है. वहीं, हज 2025 के लिए मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा 1 फरवरी, 2025 से भारत समेत 14 देशों में के व्यक्ति के लिए एकल-प्रवेश वीजा का प्रावधान किया गया है क्योंकि बहु-प्रवेश वीजा को सरकार की तरफ रोकना एक महत्वपूर्ण चुनौती बन गया और इसका मुख्य उद्देश्य हज पर आने वाले कुछ लोग आधिकारिक रजिस्ट्रेशन किए बिना यात्रा करने के लिए हर साल सऊदी अरब पहुंचते हैं.
ऐसे करें पंजीकरण
सऊदी अरब में रहने वाले लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन का पोर्टल ओपन कर दिया गया है और वह Nusuk app के जरिए या ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकते है. आवेदकों को अपने विवरण सत्यापित करना होगा और अपने साथी यात्रियों के बारे में जानकारी साझा करनी होगी. इसके अलावा लोग https://masar.nusuk.sa/#services वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसी बीच मिनिस्ट्री का स्पष्ट शब्दों में कहना है कि प्राथमिकता उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने पहले कभी हज की यात्रा नहीं की है.
कई देशों पर होगा असर
सऊदी अरब के नए वीजा नियमों से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मिस्त्र, नाइजीरिया, मोरक्को, यमन, अल्जीरिया, इथोपिया, इराक, जॉर्डन, सूडान और ट्यूनीशिया जैसे देशों पर सीधा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- अमेरिका की राह पर चला ‘ब्रिटेन’, अवैध प्रवासियों पर शुरू की कार्रवाई; भारतीय रेस्तरां पर भी लिया एक्शन