PM Narendra Modi France-US Visit: प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. वह पहले फ्रांस और फिर अमेरिका का दौरा करेंगे.
PM Narendra Modi France-US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस और 13 से 14 फरवरी तक अमेरिका का दौरा करेंगे. वह फ्रांस की राजधानी पेरिस में AI पर चर्चा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका जाएंगे. अमेरिका में वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
फाइटर जेट की खरीद पर लग सकती है मुहर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर कहा है कि वह 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान पेरिस के पेरिस के ग्रैंड पैलेस में वह 11 फरवरी को AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे. इसमें AI के जिम्मेदारी से इस्तेमाल पर लंबी चर्चा की जाएगी. साथ ही कुछ ग्लोबल मुद्दों पर भी बात हो सकती है. 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के सम्मान में एलिसी पैलेस में VVIP डिनर का भी आयोजन किया गया है.
इसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल होंगे. इस समिट में चीन के उपप्रधानमंत्री और अमेरिका उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी शिरकत करेंगे. विदेशी मामलों के जानकारों के मुताबिक प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान रक्षा संबंधों को भी मजबूती मिल सकती है. माना जा रहा है कि भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन फाइटर जेट और 3 स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन की खरीद समेत और कई अहम रक्षा सौदे पर अंतिम मुहर लग सकती है.
यह भी पढ़ें: Guantanamo Bay: जानें अमेरिका की ‘बदनाम’ जेल की कहानी, जहां भेजे गए अवैध प्रवासी
स्ट्राइकर वाहनों की खरीद पर चर्चा संभव
फ्रांस से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा करेंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि इस दौरान दोनों नेता टेक्नोलॉजी, बिजनेस, रक्षा और ऊर्जा पर चर्चा करेंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, कनाडा समेत कई देशों के साथ टैरिफ वॉर छेड़ दिया है. अमेरिकी सरकार ने इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ भी लगाया है.
ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों नेताओं की मुलाकात चीन के बढ़ते क्षेत्रीय प्रभाव को रोकने पर भी केंद्रित हो सकती है. इस दौरे को लेकर विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि भारत अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरण खरीदने पर सौदा कर सकता है. जनरल डायनेमिक्स की ओर से निर्मित स्ट्राइकर लड़ाकू वाहनों को खरीदने के लिए भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बात चल रही है. लड़ाकू जेट इंजन के लिए भी सौदा पक्का हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक GE-414 इंजन बनाने वाली कंपनी GE एयरोस्पेस से मार्च तक सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत की जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप-व्लादिमीर पुतिन ने की बात, इस मुद्दे को क्यों छिपा रहे अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram