Ram Kapoor Transformation: एक्टर राम कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन यह उन्होंने कैसे किया. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
Ram Kapoor Transformation: एक्टर राम कपूर छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग से अलग ही छाप छोड़ी है. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से फेमस हुए एक्टर ने पिछले कुछ समय से अपनी एक्टिंग या टीवी शोज के लिए नहीं, बल्कि अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है, लेकिन यह उन्होंने कैसे किया. इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी दावा किया है कि राम कपूर ने सर्जरी के जरिए ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
वीडियो शेयर कर दिया मुंहतोड़ जवाब
हालांकि, अब राम कपूर ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर चुप्पी तोड़ी है और लोगों को तगड़ा मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को लताड़ लगाते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन की न्यूज वायरल होने के बाद बहुत से लोगों को लग रहा है कि मैंने किसी सर्जरी या दवाई का सहारा लिया है.
उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि अगर मैंने ऐसा किया है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन मैं यह साबित कर सकता हूं कि मैंने ऐसा नहीं किया है. अपने मसल्स दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए बहुत मेहनत लगती है. इसके लिए किसी भी तरह की सर्जरी या दवाई का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आने वाले 4 से 6 महीने में मैं जल्द ही सिक्स पैक ऐब्स भी बना लूंगा. लेकिन जो कोई भी सर्जरी कराता भी है, तो कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें: देसी गर्ल प्रियंका की तरह हर लुक में लगाना है ग्लैमर तड़का, तो साड़ी के साथ इन ब्लाउज को करें स्टाइल
140 किलो था पहले राम कपूर का वजन
बता दें एक समय पर राम कपूर काफी ज्यादा ओवर वेट थे. बाद में उन्होंने डाइट और एक्सरसाइज के जरिए कुल 50 किलो से ज्यादा वजन कम किया है. राम कपूर ने बताया कि उनका वजन 20 सालों तक 140 किलो तक पहुंच गया था. इससे उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी भी हुई है.
राम कपूर को लोग पहले भी उनके वजन वाले लुक में पसंद करते थे और अभी भी फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि कमेंट्स में एक यूजर ने कहा कि सर आप तो गोलू-मोलू ही अच्छे लगते हो. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मैं पुराना वाला राम कपूर मिस कर रहा हूं. कुछ यूजर्स ने राम को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह नेगेटिव कमेंट्स पर ध्यान न दें और ऐसे ही अपनी हेल्थ को सही रखने की जर्नी को आगे बढ़ाते रहें.
यह भी पढ़ें: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन डे तक, लवर्स के लिए हर दिन होता है स्पेशल, आप भी इस हफ्ते करें अपने प्यार का इजहार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram