Home National सात समंदर पार UP की धमकः लखनवी चिकनकारी और दुधवा वन्य जीव अभ्यारण्य देखेगी दुनिया

सात समंदर पार UP की धमकः लखनवी चिकनकारी और दुधवा वन्य जीव अभ्यारण्य देखेगी दुनिया

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tourism and Culture Minister Jaiveer Singh UP

योगी सरकार के नेतृत्व में पर्यटन की धमक सात समंदर पार भी सुनाई दे रही है. यहां के पर्यटन और संस्कृति के आकर्षण में सभी खींचे चले आ रहे हैं. सूबे के पर्यटन और संस्कृति को देखने और समझने के लिए जल्द ही ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स का दल प्रयागराज,लखनऊ और दुधवा का भ्रमण करेगा.

LUCKNOW: योगी सरकार के नेतृत्व में पर्यटन की धमक सात समंदर पार भी सुनाई दे रही है. यहां के पर्यटन और संस्कृति के आकर्षण में सभी खींचे चले आ रहे हैं. सूबे के पर्यटन और संस्कृति को देखने और समझने के लिए जल्द ही ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स का दल प्रयागराज, लखनऊ और दुधवा का भ्रमण करेगा.

योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पर्यटन में बड़ी उड़ान भर रहा है. प्रयागराज महाकुंभ हो, अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध दुधवा राष्ट्रीय उद्यान हो या फिर लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी.राज्य के विभिन्न आकर्षणों से अब दुनिया परिचित होगी. ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ब्रिटेन के प्रसिद्ध ट्रैवल राइटर्स की फैम ट्रिप का आयोजन कर रहा है, जो प्रयागराज,लखनऊ और दुधवा का भ्रमण करेगा. मालूम हो कि दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र है. यह भारत और नेपाल की सीमाओं से लगे विशाल वन क्षेत्र में फैला है.

25 को प्रयागराज रवाना होगा दल

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सॉरचा मैरेड ब्रैडली और एलेक्ज़ेंड्रा निकोल लोवेट ब्रिटेन के सुप्रसिद्ध ट्रैवल राइटर हैं. उनके साथ ब्रिटेन से ओइनोन जुडिथ डेल भी आ रही हैं. ये दल 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगा. 25 फरवरी को सभी लोग प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. 25-26 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ सहित अनेक धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. 27 फरवरी को लखनऊ के प्रसिद्ध आकर्षणों,विशेषकर चिकनकारी को देखेंगे. इसके बाद यहां से 28 फरवरी को दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हो जाएंगे.

दुधवा का भी दीदार करेगा ब्रिटिश दल

पर्यटन मंत्री ने बताया कि दुधवा वन्य जीव अभ्यारण्य घने जंगलों और ऊंचे घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है.यहां बाघ,तेंदुए समेत विभिन्न प्रकार के हिरण,हाथी,गीदड़,लकड़बग्घे आदि पाए जाते हैं. दुधवा में गैंडे बहुतायत हैं. ब्रिटिश दल इन विशेष आकर्षणों का अनुभव लेगा. तीन मार्च को लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा. दल दिल्ली से चार मार्च को लंदन के लिए प्रस्थान करेंगे.

पर्यटकों की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी गति से आगे बढ़ रहा है.राज्य पर्यटकों की पहली पसंद हैं. शीघ्र ही विदेशी पर्यटन के मामले में भी हम यह उपलब्धि हासिल करेंगे. क्योंकि उत्तर प्रदेश के पास विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने की पूरी क्षमता है.इसकी जानकारी पर्यटकों तक पहुंचाने की आवश्यकता है,जिसे वृहद स्तर पर किया जा रहा है. इसी क्रम में यह फैम ट्रिप भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः UP: शिक्षा में योगी सरकार के बढ़ते कदम, 13 डायट बनें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 15 और जल्द

लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00