CM Atishi Resign : देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के सामना करने के बाद उन्होंने एक दिन बाद ही इस्तीफा देने का एलान कर दिया है.
CM Atishi Resign : दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज यानी 9 फरवरी को सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है. वह 11 बजे अपना पद छोड़ दिया. इसके लिए उन्होंने एलजी सचिवालय पहुंचकर इस्तीफा दिया. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश बिधूड़ी को करीब 3,521 वोटों से मात दी है. बता दें कि केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत AAP के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए हैं. हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत हासिल की है.
AAP और राजनीति में सफर
साल 2015 में आतिशी को तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का सलाहकार नियुक्त किया गया था. वह शिक्षा प्रणाली में सुधार और बुनियादी ढांचे की चुनौतियों से निपटने के लिए AAP सरकार के प्रयासों में निकटता से शामिल थीं. वह पार्टी की प्रवक्ता और इसकी राजनीतिक मामलों की समिति की सदस्य भी थीं. वहीं साल 2019 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से BJP उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अगले साल दिल्ली चुनाव में उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट जीती. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. पिछले साल आतिशी ने AAP को सबसे बड़े संकट से निकाला था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित पार्टी के लगभग सभी शीर्ष नेता भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में थे. विपक्ष की ओर से इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में घोषणा की थी कि वे आतिशी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपेंगे. 21 सितंबर, 2024 को आतिशी ने 43 साल की उम्र में दिल्ली की 8वीं और सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इस पद पर आसीन होने वाली तीसरी महिला बनीं.
आतिशी का बयान
विधानसभा चुनाव में AAP को करारी हार मिलने के बाद सीएम आतिशी ने कहा कि मैं जनता के साथ-साथ अपनी टीम का भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने हिंसा और गुंडागर्दी का सामना करने के बावजूद जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की. वे कई मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों तक पहुंचे. हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं.
यह भी पढे़ं: दिल्ली की कुर्सी का आखिर कौन बनेगा हकदार? किसका होगा राजतिलक; सीएम फेस को लेकर चर्चा तेज