Delhi Election 2025 : दिल्ली में BJP की धांसू की एंट्री से AAP की झाड़ू आंधी में लपेट दिया है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने रहने
वाले प्रवेश वर्मा ने AAP संयोजक केजरीवाल को भी हरा दिया.
Delhi Election 2025 : दिल्ली की राजनीति का केंद्र रही आम आदमी पार्टी को इस बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी शिकस्त दी है. पहली बार AAP ने सबसे खराब प्रदर्शन के साथ 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, BJP ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है और बंपर सीटों से जीत दर्ज कर दिल्ली में धांसू एंट्री की है. इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अपने पैतृक गांव मुंडका में स्थित दादा भैरो मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.
अभेद्द किले को BJP ने तोड़ा
नई दिल्ली से BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझे नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया और मैं उनकी इस उम्मीद पर खरा उतरा हूं. मैं इसके लिए BJP विधायकों और कार्यकर्तआो को बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इतने सालों BJP की जीत से साल 1993 की यादें ताजा गईं. बता दें कि साल 1993 में BJP सत्ता में रही थी उसके बाद कांग्रेस ने लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीते और फिर AAP ने दिल्ली को अपना अभेद्द किला बना रखा था जिसको BJP ने तोड़ दिया.
27 सालों का वनवास हुआ खत्म!
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद सत्ता में लौटी है और करीब 10 साल बाद 30 सीटों का आंकड़ा पार किया है. इससे डॉ. हर्षवर्धन के नेतृत्व में BJP ने साल 2013 में चुनाव लड़ा था जहां उस 33 सीटों पर विजय प्राप्त की. इसके बाद BJP को लगातार दो विधानसभा चुनाव में 3 और 8 सीट ही प्राप्त हो पाईं. लेकिन इस बार पार्टी ने चमत्कार दिखा दिया और बहुमत के जादुई आंकड़े से करीब 12 सीटे अधिक जीतकर इतिहास रचने जा रही हैं. जैसा कि BJP नेता प्रवेश ने कहा कि साल 1993 की याद आ गईं. दिल्ली में सत्ता में वापिस आने के लिए पार्टी ने करीब 27 सालों का वनवास काटा है और अब अपनी एंट्री से सभी राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में रहा मामूली वोटों का अंतर, कोई 344 तो कोई 392 मतों से हारा; इन सीटों पर हुआ उलटफेर!