Delhi Election Result 2025: जीत पर प्रधानमंत्री ने दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया.
Delhi Election Result 2025: देश की राजधानी दिल्ली में हुए 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के बाद 8 फरवरी को नतीजे जारी हुए. इस चुनाव में BJP ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर 27 साल का सूखा खत्म किया. इस जीत से BJP के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, इतनी बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया.
दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहना कर प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दामन पर दाग, झूठे दावे-वादे… जानें 5 बड़े कारण, जिसकी वजह से डूब गई AAP की नैया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
- आज दिल्ली में और दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है.
- मैंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजा और सभी ने हर परिवार में मेरा पत्र पहुंचाया. मैंने दिल्ली से प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में BJP को सेवा का अवसर दे. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए BJP को मौका दीजिए.
- मैं दिल्ली के हर परिवारजन को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए सिर झुकाकर नमन करता हूं.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: Speaking at BJP headquarters in Delhi, PM Modi (@narendramodi) says, "Every section of the society have voted for BJP (in Delhi polls). Today, the country has rejected appeasement and accepted BJP's policy of 'santushtikaran'. A huge roadblock… pic.twitter.com/iu9mR3gL6t
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
- मैं दिल्ली वासियों को फिर से एक बार विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे.
- आज की यह विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है. दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है – आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है.
- आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया. दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: Addressing BJP workers at party headquarters in Delhi, PM Modi (@narendramodi) says, "People of Delhi are filled with enthusiasm today. They are also relieved because Delhi is now free of 'AAP-da'. I had sent a letter to Delhiites in which I… pic.twitter.com/VCsoD5CO21
— Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025
- आज के नतीजों का एक और पक्ष भी है. हमारा दिल्ली सिर्फ एक शहर नहीं है, यह दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है. दिल्ली एक भारत-श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है.
- तीन-तीन बार लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय दिलाने के बाद भी देश भर के और दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं के मन में एक टीस थी. यह टीस दिल्ली की पूरी तरह से सेवा न कर पाने की थी.
- लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली में नया इतिहास रचा गया है.
- मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं और पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है. पूर्वांचल के लोगों ने प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा और नई ताकत दे दी. इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का, पूर्वांचल के एक सांसद के नाते विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं.
- दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अनिश्चितता ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया.
- आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया है.
- आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट आप सब दिल्ली वासियों ने दूर कर दी है.
यह भी पढ़ें: विधायकों की फौज, 6 मंत्री, जमीन पर काम… कैसे 9 महीने में योगी ने लिया अयोध्या की हार का बदला?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram