Milkipur By Election Result 2025: पिछले विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी.
Milkipur By Election Result 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने 61,710 के वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे हैं. ऐसे में यह जानना अहम है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद की सीट हारने का बदला सिर्फ 9 महीनों में कैसे ले लिया.
40 से ज्यादा विधायकों ने डाला डेरा
दरअसल, पिछले बार के विधानसभा के चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा से अवेधश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद पिछले साल लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें फैजाबाद की सीट से टिकट दिया था. उन्होंने BJP के लल्लू सिंह को हरा दिया. अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी BJP को मिली हार से पार्टी की हर ओर किरकिरी हो रही थी.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को अयोध्या नरेश कहकर BJP के जख्मों पर जमकर नमक रगड़ा. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और BJP संगठन ने इस बार के उपचुनाव को अपनी साख का सवाल बना लिया था. उपचुनाव की तारीख का एलान होने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टिव हो चुके थे. चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने हर मंडल में एक मंत्री को तैनात कर दिया.
वहीं, मुख्यमंत्री के निर्देश पर BJP के 40 से ज्यादा विधायकों ने भी घर-घर जाकर BJP प्रत्याशी के लिए वोट डालने की अपील की. प्रदेश सरकार के दो मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और JPS राठौर ने तो मिल्कीपुर में ही कैंप कर लिया था. स्वतंत्रदेव सिंह और JPS राठौर के अलावा चार और मंत्रियों के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी मिल्कीपुर में उतार दिया गया था.
यह भी पढ़ें: AAP की हालत पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, जानें अरविंद केजरीवाल को क्या दी थी नसीहत
योगी ने खुद दूर की नेताओं की नाराजगी
वहीं, चुनाव से पहले जानकारी सामने आई थी कि चंद्रभानु पासवान के नाम की घोषणा से कई नेता नाराज हो गए थे. मिल्कीपुर से टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी और BJP के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने चंद्रभानु पासवान के 16 जनवरी को हुए नामांकन से भी दूरी बना ली थी.
गोसाईगंज के BJP के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी भी नाराजगी जताते हुए दूरी बनाने लगे. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने नाराजगी दूर करने के लिए खब्बू तिवारी और गोरखनाथ बाबा को अपने आवास पर बुलाकर आपसी मनमुटाव दूर किया. दूसरी ओर, गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह भी पार्टी से बगावत कर BJP के लिए जमकर प्रचार किया. खब्बू तिवारी और अभय सिंह की जोड़ी ने भी समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान किया.
इसके अलावा मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए BJP की प्रदेश सरकार ने 6 महीनों के अंदर में क्षेत्र में करीब 150 सड़कों का कायाकल्प किया. बड़े पैमाने पर बिजली के जर्जर तार बदले और सब स्टेशनों का पुनर्निर्माण हुआ है. गरीब परिवारों की मदद के लिए 3 हजार नए राशन कार्ड बनाए गए. वही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद कई बार इस क्षेत्र का दौरा भी किया.
यह भी पढ़ें: Milkipur में BJP जीत की ओर अग्रसर, भड़के सांसद अवधेश प्रसाद, लगाया बेईमानी का आरोप
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram