India-Bangladesh Row: शेख हसीना के विरोधियों ने बुधवार की रात उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के घर को पहले बुलडोजर से तोड़ा और आग लगा दी.
India-Bangladesh Row: बांग्लादेश आतंकियों और चरमपंथियों का गढ़ बन चुका है. साथ ही एक बार फिर से बांग्लादेश जलने लगा है. चरमपंथियों ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरोधियों ने बुधवार की रात उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के घर को पहले बुलडोजर से तोड़ा और आग लगा दी. गुरुवार को भी उग्र प्रर्दशन जारी रहा. वहीं, चरमपंथियों को रोकने में नाकाम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को भी आंख दिखाने की कोशिश की है.
शेख मुजीबुर्रहमान के घर में तोड़-फोड़
जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में प्रदर्शन भारत में मौजूद शेख हसीना के एक ऑनलाइन कार्यक्रम से ठीक पहले शुरू हुआ. बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘द डेली स्टार’ के मुताबिक शेख हसीना के बयानों से भीड़ भड़क गई और शेख हसीना के विरोधियों ने बुधवार की रात उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के घर को पहले बुलडोजर से तोड़ा और आग लगा दी. कुछ प्रदर्शकारियों ने फावड़ा और हथौडे़ से भी धानमंडी-32 में घुसकर घर पर हमला किया.
#Bangladesh: Bangabandhu Memorial Museum in the capital Dhaka was demolished with bulldozers by a raging crowd on Wednesday night amid presence of law enforcers. The museum, Dhanmondi 32, was the personal residence of Sheikh Mujibur Rahman, the founding president of Bangladesh… pic.twitter.com/emIYqlXWCM
— DD News (@DDNewslive) February 6, 2025
वहीं, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े दो लोगों पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, अंतरिम सरकार ने बयान ने बयान जारी कर धानमंडी में रोड नंबर 32 पर तोड़फोड़ की घटना की निंदा की. साथ ही इस घटना को अप्रत्याशित और गलत बताया है. मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने एक बयान में कहा कि पिछले साल जुलाई में तख्तापलट विद्रोह के कारण शेख हसीना की ओर से दिए जा रहे भड़काऊ बयानों से लोगों में गहरा गुस्सा पैदा हो गया है. वही गुस्सा इस घटना में प्रकट हुआ है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने जंग रोकने के बजाए भड़का दिया विश्व युद्ध! इजराइल ने सेना को दिया आदेश, विरोध में अरब देश
भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को किया तलब
विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने भारत सरकार को धमकी देने की कोशिश की है. बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक तौहीद हुसैन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से भारत में रहकर की जा रही गतिविधियों पर भारत के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है. बांग्लादेश में भारतीय कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर एक विरोध पत्र सौंपा है. उन्होंने दावा किया कि अंतरिम सरकार ने पहले भी भारत सरकार से शेख हसीना की ऐसी गतिविधियों से रोकने का अनुरोध किया था.
हालांकि, अपने एक लेख में तौहीद हुसैन ने लिखा है कि हमारी स्थिति शुरू से ही स्पष्ट रही है. हम भारत के साथ आपसी सम्मान पर आधारित अच्छे संबंध चाहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत में हमारी इच्छा का सम्मान करेंगे. दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बयान जारी कर कहा है कि बांग्लादेश अब आतंकियों और उग्रवादियों की भूमि बन गया है.
विदेशी मामलों के जानकार ब्रह्मा चेलानी ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि जिस स्मारक से शेख मुजीब ने बांग्लादेश की स्वतंत्रता का आह्वान किया था, उसे ध्वस्त करना नई सरकार की ओर से इतिहास को मिटाने के प्रयास को रेखांकित करता है.
यह भी पढ़ें: आंखों में डर, हाथ-पैर में हथकड़ी…भारतीयों की वतन वापसी का वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram