29 Feb 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन (27 फरवरी 2024) शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब अप्लाई कर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाना होगा, जहां इसके बारे में सारी इंफॉर्मेशन दी गई है। इसकी आवेदन की अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 रखी गई है।
इन भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षाएं
कोई भी उम्मीदवार फॉर्म को सिर्फ एक बार ही भर सकता है, फिर चाहे एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन करना हो। बता दें कि इस बार एनटीए 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने वाला है। जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली, असमिया और उर्दू भाषा शामिल है। यह परीक्षाएं विभिन्न विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए करवाई जाएंगी। विद्यार्थी सीयूईटी एग्जाम के मार्क्स के आधार पर ही किसी विश्वविद्यालय में दाखिला ले पाएंगे।
इन तारीख पर होंगे एग्जाम आयोजित
सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 से 31 के बीच कराई जाएंगी। एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होगी। परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9 बजे से 10:45 पर आयोजित किया जाएगा। दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 12:45 से 2:30 बजे तक होगा और तीसरी और आखिरी शिफ्ट का एग्जाम 4:30 से 6:15 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इतने सब्जेक्ट्स का कर सकते हैं चयन
परीक्षा हाईब्रिड मोड में भी आयोजित की जाएंगी, जिन सब्जेक्ट के लिए सबसे ज्यादा आवेदन किए जाएंगे वह एक शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही इस बार सब्जेक्ट पर चॉइस भी कम कर दिए गए हैं। इस बार 10 की जगह 6 सब्जेक्ट को चुनने का विकल्प दिया गया है। इनमें कोई भी विद्यार्थी तीन मुख्य विषय, दो भाषा और एक जनरल पेपर का सिलेक्शन कर सकता है।
बढ़ाई गई फीस
इस सत्र में एप्लीकेशन फीस बढ़ा दी गई है, जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपये और एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 400 रुयये का शुल्क रखा गया है। EWS-ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए 900 शुल्क रखा है और एडिशनल के लिए 375 रुपये फीस रखी गई है। वहीं, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए 800 रुपये शुल्क रखा गया है और एडिशनल सब्जेक्ट के लिए 350 रुपये देंगे होंगे।