29 February 2024
काफी वक्त से रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के मर्जर को लेकर खबर आ रही थी। अब इस डील पर पक्की मुहर लगा दी गई है। दरअसल, डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट के बीच स्ट्रैटिजीक करार हो चुका है। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को अपनी इस डील के बारे में जानकारी दी है। रिलायंस और डिज्नी ने ज्वाइंच वेंचर बना लिया है।
होगा करोड़ों का निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है। इसके बदले में उनके पास कंपनी की 16.34 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। साथ ही डिज्नी के पास 36.84 फीसदी की हिस्सेदारी और Viacom 18 के पास 46.82 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। इस मर्जर के तहत रिलायंस और डिज्नी अपने मीडिया ऑपरेशंस को मर्ज करेंगे। दोनों कंपनियां अपने टीवी और डिजिटल एसेट्स को मर्ज करके एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की तैयारी में हैं।
नीता अंबानी का नाम
नीता अंबानी डिज्नी और रिलायंस के मर्जर वाले इस ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन होंगी। इसके अलावा वाइस चेयरपर्सन होंगे उदय शंकर। मुकेश अंबानी इस डील के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नए चैप्टर की शुरुआत करना चाहते हैं। इस ज्वाइंट वेंचर से शानदार कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही दर्शकों को हाई क्वालिटी कंटेंट मिलेगा, वो भी किफायती कीमत पर।