Indian Immigrants Deported : अमेरिका से भारतीयों की वापसी पर संसद में हंगामा बरपा हुआ है. विपक्षी पार्टियों ने सरकार का जमकर विरोध किया और इसकी वजह से लोकसभा को 2 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया.
Indian Immigrants Deported : संयुक्त राज्य अमेरिका से 104 भारतीयों को स्वदेश भेजने के बीच सियासी गलियारें में हंगामा तेज हो गया है. इस मुद्दे पर मचे हंगामे के बीच गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. पहले दिन 2 बजे स्थगित करने से पहले दोपहर 12 बजे तक सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सांसदों ने वापस जोर-शोर से मुद्दा उठाना शुरू कर दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के वेल में आ गए. इसके बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के पटल पर संसदीय दस्तावेज रखे जाने के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा में भी मचा हंगामा
अमेरिका से भारतीय प्रवासियों की वापसी और महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौतों को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि लोकसभा में जब शोर होने लगा तो अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को शांत करने की कोशिश की और कहा कि सरकार ने प्रवासन को गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा काफी गंभीर है और यह मामला विदेश मंत्रालय के अधीन आता है. इसके बाद ओम बिरला ने कहा कि प्रश्न काल में इन मु्द्दों को उठाए जाए और वह काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही विपक्ष मुद्दा उठाने की बजाय प्रदर्शन का सहारा ले रहा है और यह तरीका ठीक नहीं है.
विमान भेजना चाहिए था
इस मामले पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नाम कहूंगी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के बारे में एक समय बहुत कुछ गया. लेकिन यह सब हम अलग ही दिशा में जाता देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि क्या अमेरिका से भारतीयों को वापस लाने के लिए विमान नहीं भेजा चाहिए था?
VIDEO | On Indian immigrants deported from the US, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) says, “I would say that a lot was talked about PM Modi and Trump’s friendship. Couldn’t we send our plane to get them all back? PM should answer.”
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2025
(Source: Third Party)
(Full… pic.twitter.com/T8BhGf9oy0
पहला जत्था पहुंचा भारत
बता दें कि 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी कार्रवाई के बीच अप्रवासियों को भारत में लाने वाला यह पहला जत्था है. निर्वासित लोगों में से 33-33 हरियाणा और गुजरात, 30 पंजाब, 3-3 महाराष्ट्र और यूपी इसके अलावा 2 चंडीगढ़ से हैं.
यह भी पढ़ें- मथुरा में डेयरी प्लांट, KGMU को 500 बेड समेत कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी