अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय बदल गया है. ऐसा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने 6 फरवरी से मंदिर का समय बदले जाने की घोषणा की है. मंदिर 6 फरवरी से सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेगा.
Ayodhya: अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय बदल गया है. ऐसा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने 6 फरवरी से मंदिर का समय बदले जाने की घोषणा की है. मंदिर 6 फरवरी से सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेगा. रोजाना 15 घंटे तक मंदिर खुला रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में कोई असुविधा न हो. रात 10 बजे शयन आरती होगी.
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी तक मंदिर सुबह 5 बजे से रात 11:00 तक खुल रहा था. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अब घट रही है, इसलिए 6 फरवरी से दर्शन और आरती के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा. फिर सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती होगी.
सुबह 6 बजे से ही भक्तों का राम मंदिर में दर्शन भी शुरू हो जाएगा और दर्शन लगातार रात 9 बजे तक चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस बीच शाम 7 बजे शयन आरती के लिए मंदिर का पट 15 मिनट के लिए बंद कर दिया जाएगा. रात नौ बजे के बाद राम मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश नहीं होगा. रात 10:00 बजे रामलला की शयन आरती के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Ram Mandir Anniversary: प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का जश्न शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; प्रशासन अलर्ट