Delhi Assembly Election : देश की राजधानी दिल्ली में सभी 70 सीटों पर मतदान हो चुके हैं और अब पार्टियां नतीजों का इंतराज कर रहे हैं. इस बीच कई जगहों पर हंगामा भी हुआ.
Delhi Assembly Election: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है. सभी 70 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. ऐसे में चुनाव के बीच कुछ जगहों पर हंगामे की खबर भी सामने आई है. सीलमपुर, जंगपुरा और ग्रेटर कैलाश में प्रशासन और नेताओं के बीच बहस देखने को मिली है.
बुर्के पर बवाल
सीलमपुर में बुर्के में वोटिंग को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया. BJP ने आरोप लगाया कि बुर्के की आड़ में गलत वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि BJP और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. BJP ने आरोप लगाते हुए कहा कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है. बवाल को बचाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस ने बताया कि फर्जी वोट डालने का आरोप साबित नहीं हुआ है और कहा कि बूथ पर बुर्का हटा कर चैकिंग हो रही है. वहीं, दूसरे तरफ ग्रेटर कैलाश में AAP प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. सौरभ का आरोप है कि लोगों को वोट देने के लिए आने से रोका जा रहा है.
जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी‼️
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2025
जंगपुरा विधानसभा में BJP के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं।
यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। @ECISVEEP अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के… pic.twitter.com/oB5bI9kkcw
वोटरों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग
वोटिंग के दौरान सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है, जिससे लोगों को आने में काफी दिक्कत हो रही है. इस मामले को लेकर सौरभ भारद्वाज की पुलिस वालों के साथ बहस हुई. उधर, सौरभ भारद्वाज के आरोप पर पुलिस का कहना है कि वो नियम के मुताबिक काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक ही सब कुछ हो रहा है, क्योंकि गाइडलाइंस का पालन होना जरूरी है.
मनीष सिसोदिया की सीट पर भी बवाल
AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की सीट जंगपुरा पर भी विवाद की खबरें सामने आई. जंगपुरा इलाके के सराय काले खां में पुलिस और सिसोदिया के बीच बहस हुई है. मनीष सिसोदिया ने BJP पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए. इस दौरान मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.
दिल्ली में अब राजतिलक का इंतजार
देश की राजधानी में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता हैं, जहां सत्तारूढ़ AAP, BJP और कांग्रेस के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिला. जहां एक तरफ AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए मैदान में है, वहीं BJP और कांग्रेस दिल्ली में फिर से जीत की उम्मीद कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: मथुरा में डेयरी प्लांट, KGMU को 500 बेड समेत कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूर