Rahul Gandhi Bihar Visit: दलित नेता जगलाल चौधरी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दो बार जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित कर दिया.
Rahul Gandhi Bihar Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा हुए. पटना के मेमोरियल हॉल में पूर्व मंत्री और दलित नेता जगलाल चौधरी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दो बार जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित कर दिया. बाद में कांग्रेस नेताओं के बताने पर अपनी भूल सुधार करते हुए उन्होंने सॉरी बोला और सही नाम लिया. कांग्रेस की फजीहत यहीं नहीं रुकी.
-राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के नाम का गलत उच्चारण किया
— Neeraj Kumar (@Neerajkathpal74) February 5, 2025
– जगलाल जी के परिवार को कांग्रेस की ओर से समारोह में नहीं बुलाया गया
राहुलगांधी के मन में बिहार के दलित आइकन के लिए कोई सम्मान नहीं है, वह सिर्फ पीआर के लिए वहां थे। pic.twitter.com/Hf6eFZHakb
जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी ने लगाए आरोप
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दलित नेता जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में दिल्ली से पटना पहुंचे थे. उन्हीं के जयंती समारोह में उनका ही नाम भूल गए. वह दो बार गलती से जगलाल चौधरी को जगतलाल बोल गए. राहुंत गांधी का भाषण सुनने लोगों ने जब टोका, तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सही नाम बोला. हद तो तब हो गई जब बिहार कांग्रेस के नेता जगलाल चौधरी के परिवारवालों को भी भूल गए.
लाइव टाइम्स के कैमरे पर जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है. दरअसल, भूदेव चौधरी ने बहुत भारी मन से कहा कि उन्हें न तो राहुल गांधी से मिलने दिया गया और नहीं मंच पर उन्हें एक कुर्सी ही नसीब हुई. उन्होंने बताया कि वह कई बार गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने भी 90 वर्षीय के इस बुजुर्ग की फरियाद तक नहीं सुनी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उन्हें किसी ने इस कार्यक्रम के लिए न्योता तक नहीं दिया था. लाइव टाइम्स के संवाददाता अमित कुमार सिंह से बात करते हुए भूदेव चौधरी ने कांग्रेस नेताओं की पोल खोल दी.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे पैगंबर मोहम्मद के वंशज Aga Khan, कौन होगा इस्माइली मुस्लिमों का अगला धार्मिक नेता?
भाषण में फिर नहीं लिया जगलाल चौधरी का नाम
कांग्रेस की फजीहत यहीं नहीं रुकी. जगलाल चौधरी का जयंती समारोह को कांग्रेस नेताओं ने बड़े उत्साह के साथ मनाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जयंती समारोह में दलितों के मसले पर आवाज बुलंद की. फिर भी आश्चर्य की बात यह रही कि दो बार गलत नाम लेने के बाद भी अपने आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी के बारे में कुछ नहीं कहा.
माना जा रहा है कि यह राहुल गांधी का यह दौरा दलित वोटबैंक साधने की एक कोशिश है. इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक भी की. गौरतलब है कि इससे पहले 18 जनवरी को उन्होंने बिहार का दौरा किया था. इस दौरान पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल हुए थे. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. वहीं, युवाओं को साधने के लिए BPSC के लिखाफ प्रोटेस्ट कर रहे अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली चुनाव में बुर्के पर मचा बवाल, सीलमपुर में हुआ हंगामा, पुलिस से भी भिड़े लोग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram