Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. जानें पूरी डिटेल्स.
05 February, 2025
Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. इस तिकड़ी को दर्शक पहली बार एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर रिलीज के कुछ दिन बाद ही ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की ओटीटी रिलीज का खुलासा हो चुका है. यानी अभी तक अर्जुन कपूर की ये फिल्म सिनेमाघरों आई भी नहीं हुई है और उससे पहले ही इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा हो रही है.
कहा होगी स्ट्रीम ?
फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. अगर लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक जाएंगे तो वो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर पाएंगे. हालांकि, फिल्म की डिजिटल रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. बात करें ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के ट्रेलर की तो इसमें दिखाया गया है कि अर्जुन कपूर यानी अंकुर अपनी एक्स वाइफ भूमि पेडनेकर और प्रेजेंट मंगेतर रकुल प्रीत सिंह (अंतरा) के बीच फंसा हुआ है. ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है जिसमें ‘सिंघम अगेन’ से अर्जुन के कैरेक्टर ‘डेंजर लंका’ का भी जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ेंः भाई की शादी के लिए तैयार प्रियंका, शगुन लेकर भाभी के घर पहुंचीं; पैपराजी बोले- एक बार मालती से मिलवा दीजिए
थिएटर्स में इस दिन होगी रिलीज
फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के अलावा फिल्म में आदित्य सील, डिनो मोरिया और हर्ष गुजराल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इन फिल्मों में भी करेंगे एंटरटेन
रकुल प्रीत सिंह ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ के बाद अंशुल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में दिखाई देंगी. फिल्म का पहला पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था जिसमें रकुल के साथ अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में थे. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया. यही वजह है कि मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर की अपकमिंग मूवी का नाम है ‘दलदल’, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही हैं.
यह भी पढ़ेंः Kiss को लेकर पहली बार सुर्खियों में नहीं हैं उदित नारायण, पहले भी हो चुका है बवाल; देखें तस्वीरें