Udit Narayan Controversy : उदित नारायण इन दिनों किसिंग वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब सिंगर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वो अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Udit Narayan Controversy : बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को किस करने के बाद से उदित नारायण की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामन करना पड़ रहा. कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी गाना गा रहे थे, उसी समय कुछ फैन्स स्टेज के पास आकर उनके साथ सेल्फी लेने लगीं. फोटो लेने के बाद उदित नारायण ने एक फैन को लिप पर किस कर दिया. इसके बाद क्या था, वह लोगों के निशाने पर आ गए. अब उनकी पुरानी वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें वो सिंगर अलका याग्निक और श्रेया घोषाल को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
पुरानी तस्वीर हुई वायरल
इस वीडियो में उदित नारायण अल्का याग्निक को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंडियन आइडल का है. किस के बाद से उनके एक्सप्रेशन साफ बता रहा है कि वो इसे लेकर सहज नहीं हैं. उसके बाद दूसरा वीडियो श्रेया घोषाल को बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड मिलने का है. जैसे ही उदित नारायण उन्हें किस करते हैं तो वो हैरान हो जाती हैं. करिश्मा कपूर भी बाकी सिंगर्स की तरह सरप्राइज होती हैं जब उदित नारायण उन्हें किस करते हैं.
उदित नारायण ने दिया बयान
इस कंट्रोवर्सी के बाद उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में इस मामले को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि क्या मैंने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे मैं खुद, अपने परिवार या अपने देश को शर्मिंदा करूं? फिर मैं अब अपने जीवन के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा जब मैंने सब कुछ हासिल कर लिया है? मेरे और मेरे फैन्स के बीच एक गहरा, पवित्र और अटूट रिश्ता है. आपने वीडियो में जो देखा वह मेरे और मेरे फैन्स के बीच प्यार का मैनीफेस्टेशन था. वे मुझसे प्यार करते हैं. मैं उनसे और भी ज्यादा प्यार करता हूं.
यह भी पढ़ें: भाई की शादी के लिए तैयार प्रियंका, शगुन लेकर भाभी के घर पहुंचीं; पैपराजी बोले- एक बार मालती से मिलवा…